सारण में करंट लगने से 10 वर्षीय बच्ची की मौत, परिजनों में छाया मातम

Monday, Sep 20, 2021-05:25 PM (IST)

 

छपराः बिहार में सारण जिले के भेल्दी थाना क्षेत्र में रविवार को करंट लगने से दस वर्षीय बच्ची की मौत हो गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, भेल्दी थाना क्षेत्र के कोरेया गांव निवासी राजू भगत के घर के आंगन में उसकी 10 वर्षीय पुत्री संध्या कुमारी खड़ी थी।

इसी दौरान आंगन के उपर से गुजर रहे बिजली के तार में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई और तार टूटकर संध्या पर गिर गया। सूत्रों ने बताया कि करंट की चपेट में आने से संध्या कुमारी बुरी तरह से झुलस गई। जिसकी जानकारी मिलने पर परिजन उसे इलाज के लिए गड़खा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Diksha kanojia

Related News

static