खाने को लेकर हुआ झगड़ा, गुस्से में आंगन में सो गया पति...आधी रात को चुपके से आई पत्नी और काट दिया गला; खून के छींटों से जागा बेटा तो...
Monday, Jul 14, 2025-01:50 PM (IST)

Purnia Crime News: बिहार के पूर्णिया जिले से एक झकझोर देने वाली घटना सामने आई है, जहां पर एक पत्नी ने अपने पति की गला रेतकर हत्या (Wife Murders Husband) कर दी। वहीं, इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक, घटना जिले के धमदाहा थाना क्षेत्र के दमगड़ा वार्ड संख्या 11 की है। मृतक की पहचान दमगड़ा पंचायत वार्ड संख्या 11 निवासी आनंदी दास के 42 वर्षीय बेटे बालो दास के रूप में हुई है। बालो दास मजदूरी किया करता था और उसी के पैसे से घर का खर्च चलता था। बताया जा रहा है कि बीते शनिवार की रात बालो दास ने पत्नी से खाना मांगा, जिसको लेकर पति-पत्नी के बीच झगड़ा हो गया। इसके बाद बालो दास गुस्से में अपने बेटे के साथ आंगन में सो गए। इसी बीच बालो दास की पत्नी उषा देवी दबिया लेकर आई और ताबड़तोड़ वार करके उनकी हत्या कर दी। इस खौफनाक मंजर का चश्मदीद मृतक बालो दास का पुत्र शैलेन्द्र (12 वर्षीय) बना। जब दबिया चलने से निकला खून शैलेन्द्र के शरीर पर आकर गिरा तो उसकी नींद खुल गई। नींद खुलने पर उसने देखा कि उसकी मां पिता की गर्दन काट रही है। बेटा चीखते-चिल्लाते गांव वालों को जगाने लगा। शोर सुनकर पहुंचे ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी।
जांच में जुटी पुलिस
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस ने आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है और उसने अपना जुर्म भी कुबूल कर लिया है। फिलहाल, पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।