"CM नीतीश की यात्रा पर सवाल उठाने वाले तेजस्वी कौन होते हैं", विजय सिन्हा ने कहा- खुद सैकड़ों गाड़ी लेकर घूम रहे...

Friday, Dec 06, 2024-05:44 PM (IST)

पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा (Vijay Sinha) ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की यात्रा पर सवाल उठाने वाले तेजस्वी यादव कौन होते हैं? उन्होंने सवाल किया कि तेजस्वी यादव सैकड़ों गाड़ियों के काफिले के साथ घूम रहे हैं, इसका खर्चा कहां से हो रहा है और पैसा कहां से आ रहा है।

"तेजस्वी यादव को पहले अपने गिरेबान में झांकना चाहिए"
विजय सिन्हा ने कहा कि नीतीश कुमार जनता की भलाई और योजनाओं की समीक्षा के लिए यात्रा कर रहे हैं। तेजस्वी यादव को पहले अपने गिरेबान में झांकना चाहिए। वह संवैधानिक पद पर हैं और उन्हें जिम्मेदारी से व्यवहार करना चाहिए।

"CM की यात्रा पर सवाल उठाने से पहले खुद पर ध्यान दें"
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि तेजस्वी यादव को बताना चाहिए कि उनके पास इतने संसाधन कहां से आ रहे हैं। मुख्यमंत्री की यात्रा पर सवाल उठाने से पहले उन्हें खुद पर ध्यान देना चाहिए।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static