VIDEO: केंद्रीय मंत्री Chirag Paswan बने फरिश्ता! काफिला रोक अपनी गाड़ी से घायलों को पहुंचाया अस्पताल|Bihar
Saturday, Nov 30, 2024-03:31 PM (IST)
Bihar Politics: केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ( Chirag Paswan ) ने एक बार फिर दिखाई दरियादिली....हाजीपुर-मुजफ्फरपुर एनएच 22 हाईवे ( Hajipur-Muzaffarpur NH 22 Highway ) पर सड़क हादसे में घायल हुए दो युवक बीच सड़क पर तड़प रहे थे, जिन्हें देखकर चिराग पासवान ने फौरन अपना काफिला रोका और जख्मी दोनों युवक को अपने गाड़ी में बैठाकर अस्पताल पहुंचाया, जिसके बाद चिराग पासवान ने वहां के डॉक्टरों से बात की और इलाज के बारे में जानकारी ली।