"हम चाहते हैं कि SC-ST का कोटा बढ़े"...सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर संतोष सुमन बोले- बिहार सरकार पूरे मामले को देख रही
Saturday, Aug 03, 2024-02:13 PM (IST)
पटना (अभिषेक कुमार सिंह): बिहार सरकार के आपदा प्रबंधन मंत्री संतोष सुमन ने एससी-एसटी के मामले पर सुप्रीम कोर्ट के निर्णय पर कहा कि बिहार सरकार पूरे मामले को देख रही है उन्होंने कहा कि हम लोग चाहते हैं कि एससी एसटी का कोटा बढ़े। उन्होंने यह भी कहा कि निश्चित तौर पर हम लोग यह भी चाह रहे हैं कि आरक्षण बढ़ाना चाहिए।
तेजस्वी यादव और चिराग पासवान के द्वारा सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के विरोध पर संतोष सुमन ने कहा कि उन्होंने विरोध नहीं किया है लेकिन ठीक है हमारी सरकार पूरे मामले को देख रही है उसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने पहले ही दलित महादलित कैटेगरी किया था, निश्चित तौर पर अभी सुप्रीम कोर्ट के निर्णय पर ज्यादा कुछ टिप्पणी नहीं की जा सकती।
आपदा को लेकर सभी जिलाधिकारी अलर्ट
वहीं आपदा को देखते हुए संतोष सुमन ने कहा कि हालात को देखते हुए सभी जिलाधिकारी को अलर्ट भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारियों को अलर्ट भेज दिया गया है, यहां तक कि जल संसाधन विभाग को भी अलर्ट भेजा गया है और कहा गया है कि बिल्कुल अलर्ट रहें। संतोष सुमन ने कहा कि सरकार बिल्कुल तैयार है और आपदा की स्थिति में सभी अधिकारियों को तुरंत कार्रवाई करने और राहत पहुंचाने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने कहा कि सभी जिला अधिकारियों को राहत का सभी इंतजाम कर लेने का निर्देश दे दिया गया है।