Waqf Bill: "वक्फ संशोधन विधेयक गरीब और पिछड़े मुसलमानों के पक्ष में", सम्राट चौधरी बोले- लालू देश को गुमराह कर रहे...
Thursday, Apr 03, 2025-10:50 AM (IST)

Waqf Amendment Bill: बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी (Samrat Chaudhary) ने बुधवार को कहा कि लोकसभा में पेश वक्फ संशोधन विधेयक गरीब और पिछड़े मुसलमानों के पक्ष में है, लेकिन राष्ट्रीय जनता दल (RJD) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) सहित विपक्ष के कई नेता वोट बैंक की राजनीति के तहत विधेयक पर देश को गुमराह कर रहे हैं।
वक्फ कानून में संशोधन कर कडे़ प्रावधान करने चाहिए- Samrat Chaudhary
भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता सम्राट चौधरी (Samrat Chaudhary) ने बुधवार को कहा कि यादव ने संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार के समय वर्ष 2010 में स्वीकार किया था कि वक्फ के नाम पर लोगों की कीमती जमीन हड़पी जा रही है, इसलिए इस तरह की प्रवृत्ति पर रोक लगाने के लिए वक्फ कानून में संशोधन कर कड़े प्रावधान करने चाहिए। उन्होंने कहा कि 15 साल बाद जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के नेतृत्व में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) सरकार ने व्यापक विचार-विमर्श के साथ वक्फ संशोधन विधेयक पेश किया है, तब यादव इसका विरोध कर रहे हैं।
वक्फ संशोधन विधेयक पूरी तरह संवैधानिक- Samrat Chaudhary
सम्राट चौधरी (Samrat Chaudhary) ने कहा कि कानून का पालन करते हुए बनी मस्जिदों-दरगाहों पर वक्फ संशोधन विधेयक का कोई असर नहीं पड़ेगा इसलिए मुस्लिम समाज के जागरूक लोग विधेयक के समर्थन में आगे आने लगे हैं। इस बदलाव से विपक्ष के पेट में दर्द हो रहा है। उन्होंने कहा कि वक्फ कानून की विसंगति दूर कर यह विधेयक वक्फ बोर्ड को अधिक संवैधानिक बनाने वाला हैं। अब किसी जमीन पर वक्फ के दावे को एकतरफा लागू नहीं किया जा सकेगा बल्कि उसे अदालत में चुनौती दी जा सकेगी। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि जो लोग कहते हैं कि देश संविधान से चलेगा वही लोग वक्फ बोर्ड (Waqf Board) को असंवैधानिक तरीके से चलाते रहना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि वक्फ संशोधन विधेयक पूरी तरह संवैधानिक है।