Waqf Bill: "यह बिल मुस्लिम समाज के लोगों के कल्याण और प्रगति के लिए....." वक्फ संशोधन विधेयक पर HAM की प्रतिक्रिया

Thursday, Apr 03, 2025-02:12 PM (IST)

पटना: हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा (से.) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं बिहार के लघु जल संसाधन मंत्री संतोष कुमार सुमन (Santosh Kumar Suman) ने कहा कि वक्फ संशोधन विधेयक (Wakf Amendment Bill) मुस्लिम समाज के लोगों के कल्याण और उनकी प्रगति के लिए लाया गया है लेकिन मुस्लिम समाज को केवल वोट बैंक समझने वाले कुछ लोग इस विधेयक का विरोध कर रहे हैं। 

"तेजस्वी यादव का रवैया बेहद शर्मनाक" 
संतोष सुमन ने बुधवार को कहा कि ये वही लोग हैं जो जब सत्ता में होते हैं तब वक्फ संशोधन विधेयक पर ज्ञान देते हैं और जब सत्ता से बाहर होते हैं तो इसे मुसलमानों पर हमला बताने लगते हैं। यह दोहरे चरित्र की राजनीति अब ज्यादा दिनों तक नहीं चलने वाली। हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) और उनके नेतृत्व पर तीखा हमला बोला और कहा कि लालू प्रसाद यादव ने जिस नीति से मुसलमानों को हाशिए पर रखा, अब उनके पुत्र तेजस्वी प्रसाद यादव उसी राह पर चल रहे हैं। जब केंद्र और बिहार में एनडीए सरकार मुसलमानों समेत सभी वर्गों को आगे बढ़ाने के लिए काम कर रही है, तब तेजस्वी यादव और उनकी पार्टी केवल अवरोध उत्पन्न करने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव का यह रवैया बेहद शर्मनाक है। राजद केवल तुष्टिकरण की राजनीति करने में विश्वास रखती है जबकि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) सरकार सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के सिद्धांत पर काम कर रही है।

सुमन ने कहा कि हमारी सरकार मुस्लिम समाज समेत सभी समुदायों के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। वक्फ संशोधन विधेयक इसी दिशा में उठाया गया एक सकारात्मक कदम है। हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा (से.) का स्पष्ट मत है कि समाज के सभी वर्गों को समान अवसर मिलें और कोई भी पार्टी या नेता अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए किसी समुदाय का शोषण न करे। पार्टी सभी से आग्रह करती है कि वे ऐसे राजनीतिक षड्यंत्रों से बचें और विकास की राजनीति में भागीदार बनें। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static