बिहार उपचुनावः रुपौली विधानसभा सीट पर 10 जुलाई को होगा मतदान, चुनाव आयोग ने जारी की अधिसूचना

Monday, Jun 10, 2024-12:24 PM (IST)

 

पटनाः बिहार में पूर्णिया जिले की रुपौली विधानसभा सीट पर 10 जुलाई को उपचुनाव करवाए जाएंगे। दरअसल, बीमा भारती के द्वारा इस्तीफा देने के चलते यह सीट खाली हुई थी। वहीं इसके लिए चुनाव आयोग ने अधिसूचना जारी कर दी है।
PunjabKesari
चुनाव आयोग के मुताबिक, इन सीटों पर इन सीटों पर नोटिफिकेशन 14 जून को जारी होगा। नामांकन की आखिरी तारीख 21 जून है। साथ ही नामांकन की स्क्रूटनी 24 जून को होगी। नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 26 जून तय की गई है। वोटिंग 10 जुलाई को होगी जबकि नतीजे 13 जुलाई को आएंगे।
PunjabKesari
बता दें कि भारत निर्वाचन आयोग ने बिहार, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब और हिमाचल प्रदेश में 13 विधानसभा क्षेत्रों में रिक्तियों को भरने के लिए उपचुनाव करवाने का निर्णय लिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static