"हर बटन से कमल खिल रहा और उस पर महालक्ष्मी का स्वरूप दिखाई दे रहा", बिहार में जारी मतगणना के बीच बोले विजय सिन्हा

Tuesday, Jun 04, 2024-08:34 AM (IST)

पटना: बिहार की 40 लोकसभा सीटों पर हुए चुनाव के लिए वोटों की गिनती शुरू हो गई है। वहीं, जारी मतगणना के बीच उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा (Vijay Kumar Sinha) ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि हर बटन से कमल खिल रहा है और उस कमल पर महालक्ष्मी का स्वरूप दिखाई दे रहा है।

'INDI गठबंधन में ना नेता है और ना नीति'
INDI गठबंधन पर हमला करते हुए विजय सिन्हा ने कहा कि INDI गठबंधन ने 1 जून को बैठक भी कर ली है। हमें उम्मीद थी कि इतने आत्मविश्वास के साथ बोल रहे हैं तो कम से कम नेता तो चुन लेंगे लेकिन ना नेता है ना नीति है ना नियत है।

बता दें कि बिहार में संपन्न आम चुनाव में मतदान का प्रतिशत 56.19 प्रतिशत रहा। बिहार के मुख्य निवार्ची पदाधिकारी कार्यालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि मतों की गिनती के लिए राज्य में 36 से अधिक मतगणना केंद्र बनाए गए हैं। मतगणना प्रक्रिया पर नजर रखने के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने पर्यवेक्षकों की तैनाती की गई है। लोकसभा चुनाव में कुल 497 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं जिनमें 458 पुरुष और 39 महिलाएं शामिल हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static