Bihar Police Vacancy 2023: बिहार पुलिस में निकली कांस्टेबल के लिए 21391 पदों पर वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन
6/9/2023 7:59:13 PM

पटनाः बिहार में वर्दी की चाह रखने वाले युवाओं के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है। महागठबंधन सरकार ने पुलिस में सिपाही के 21,391 पदों पर सीधी भर्ती का विज्ञापन आज जारी कर दिया है। वहीं, ऑनलाइन आवेदन भरने की प्रक्रिया 20 जून 2023 से शुरू होकर 20 जुलाई 2023 तक चलेगी।
10वीं कक्षा के स्तर की होगी लिखित परीक्षा
आवेदन प्रक्रिया सीएसबीसी वेबसाइट csbc.bih.nic.in पर 20 जून 2023 से शुरू की जाएगी। बिहार पुलिस के सिपाही संवर्ग सामान्य सशस्त्र में विभिन्न जिलों पुलिस की वाहिनियों एवं अन्य इकाइयों में 21 हजार 700 से 69 हजार 100 वेतनमान के लिए यह रिक्तियां आई हैं। बता दें कि लिखित परीक्षा का स्तर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की 10वीं कक्षा के स्तर का होगा। लिखित परीक्षा में हिंदी, अंग्रेजी, सामाजिक, गणित, विज्ञान, विज्ञान और जनरल नॉलेज व करंट अफेयर्स से संबंधित वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे।
1 अगस्त 2022 तक इंटरमीडिएट उत्तीर्ण होना अनिवार्य
वहीं विज्ञापन में बताया गया है कि उम्मीदवारों को 1 अगस्त 2022 तक इंटरमीडिएट उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। बिहार राज्य के मदरसा बोर्ड द्वारा निर्गत मौलवी प्रमाण पत्र, बिहार राज्य के संस्कृत बोर्ड द्वारा निर्गत शास्त्री प्रमाण पत्र या राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त अन्य समकक्ष शैक्षणिक योग्यता वाले अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे। उम्र का निर्धारण मैट्रिक अथवा समकक्ष प्रमाण पत्र के अनुसार होगा। गौरतलब है कि पुलिस में लगभग 75,000 पदों पर नियुक्ति की कैबिनेट में स्वीकृति दी जा चुकी है।
18 से 28 वर्ष रखी गई उम्र
- सामान्य वर्ग के पुरुषों एवं महिलाओं के लिए उम्र 18 से 25 वर्ष निर्धारित की गई है।
- पिछड़ा वर्ग कोटी एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग कोटि के पुरुषों के लिए उम्र 18 से 27 वर्ष रखी गई है।
- पिछड़ा वर्ग एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग कोटि की महिलाओं के लिए उम्र 18 से 28 वर्ष रखी गई है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Nawada News: तालाब में डूबने से दो सगे भाइयों समेत 4 बच्चों की मौत, परिवार में मचा कोहराम

पुलिस ने सिर कटी लाश का 24 घंटे में खोला राज: पति ने सौतेले पुत्रों के साथ मिलकर की थी हत्या; वजह कर देगी हैरान

राजस्थान के बाद छत्तीसगढ़ पहुंचे नड्डा-शाह, BJP नेताओं संग बैठक कर लिया फीडबैक

अगले महीने छुट्टियों की भरमार, 15 दिन बंद रहेंगे बैंक, देखें कब-कब रहेगी छुट्टियां