केंद्रीय मंत्रिमंडल ने दरभंगा में नए AIIMS के प्रस्ताव को दी मंजूरी, 48 महीनों में बनकर होगा तैयार

Wednesday, Sep 16, 2020-11:24 AM (IST)

 

नई दिल्ली/दरभंगाः केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बिहार के दरभंगा में एक नया अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) स्थापित करने के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान कर दी। अधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में इस आशय के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। आधिकारिक बयान में कहा गया है कि इस संस्थान की स्थापना प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना (PMSSY) के तहत की जाएगी और इस पर कुल 1264 करोड़ रूपए की लागत आएगी। इसमें कहा गया है कि नए एम्स का निर्माण कार्य केंद्र की मंजूरी की तिथि से 48 महीने में पूरा हो जाएगा।

वहीं बयान के अनुसार, इसमें 100 स्नातक (MBBS) सीट, 60 बीएससी (Nursing) सीटें जुड़ेंगी। इसमें 15-20 सुपर स्पेशियालिटी विभाग तथा 750 बिस्तरों का अस्पताल होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Related News

static