"आरक्षण के बारे में बोलने का तेजस्वी को कोई अधिकार नहीं", दिलीप जायसवाल ने पूछा- बताएं आपने कितने लोगों को आरक्षण दिया?
Sunday, Aug 04, 2024-06:06 PM (IST)
पटना: बिहार बीजेपी के अध्यक्ष और राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री डॉ. दिलीप कुमार जायसवाल ने आज यानी रविवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। इस दौरान आरक्षण के मुद्दे पर दिलीप जायसवाल ने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में अटल बिहारी वाजपेई की सरकार से ही आरक्षण मिल रहा है। आरक्षण के बारे में तेजस्वी को बोलने का कोई अधिकार नहीं है।
'आज पटना में पुलों का जाल बिछ चुका'
दिलीप जायसवाल ने कहा कि जब अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार थी, तब आरक्षण की व्यवस्था की गई थी और आज भी एनडीए सरकार विकास और सामाजिक न्याय के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि अपने बुजुर्गों से पूछिए कि आपने कभी आरक्षण दिया था क्या? अटल जी की सरकार में आरक्षण दिया गया था। दिलीप जायसवाल ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट में बिहार सरकार गई कि इस पर रोक हटाई जाए, लेकिन विपक्ष रेयूमर उड़ा रहा है कि आरक्षण रद्द कर दिया गया है। इसके साथ ही दिलीप जायसवाल ने बताया कि पटना में कभी एकमात्र चिरौंयाटाड़ पुल हुआ करता था, लेकिन आज पटना में पुलों का जाल बिछा हुआ है। उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें शर्म आनी चाहिए। आज पटना में पुलों का जाल बिछ चुका है, जो कि विकास का एक बड़ा उदाहरण है।
'NDA सरकार ने ठाना है, हर बिहारी को छठ में घर लाना है'
वहीं, छठ पर्व को लेकर दिलीप जायसवाल ने नित्यानंद राय से अनुरोध किया कि रेल मंत्रालय के साथ मिलकर यह सुनिश्चित करें कि हर बिहारी छठ पर्व मनाने के लिए अपने घर आ सके। उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार ने ठाना है कि हर बिहारी को छठ में घर लाना है। उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है कि बिहार के लोग विकास और समृद्धि की ओर अग्रसर हों। उन्होंने विपक्ष पर झूठी अफवाहें फैलाने का आरोप लगाते हुए कहा कि जनता को सही तथ्यों से अवगत कराना जरूरी है।