गोलियों की तड़तड़ाहट से थर्राया छपरा का ये इलाका, बर्चस्व की लड़ाई में चली गोली...2 चालक घायल- FIRING IN CHHAPRA

Monday, Feb 03, 2025-11:31 AM (IST)

FIRING IN CHHAPRA: बिहार में सारण जिले के रिविलगंज थाना क्षेत्र में बालू कारोबारियों के बीच आपसी वर्चस्व को लेकर गोलीबारी हुई, जिसमें दो हाइवा चालक गंभीर रूप से घायल हो गए।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, जिला मुख्यालय से सटे रिविलगंज थाना क्षेत्र के दियारा के इलाके में उजले बालू का टेंडर सुशील सिंह और आर. के. जैन कम्पनी को दिया गया है। यह कंपनी उजले बालू को फोरलेन निर्माण कार्य में अपने हाइवा के माध्यम से भिजवा रही है। सूत्रों का कहना है कि विरोधी गुट के लोगों ने हाइवा से उजला बालू ले जा रहे हाइवा चालक रिविलगंज थाना क्षेत्र के इनई गांव निवासी तेजू राय के पुत्र विकास कुमार तथा वीरेंद्र राय के पुत्र राहुल कुमार राय को गोली मारकर घायल कर दिया।      

सूत्रों ने बताया कि घायलावस्था में सदर अस्पताल छपरा के चिकित्सक ने दोनों को बेहतर इलाज के लिए पटना भेज दिया है। मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आरोपियों के गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static