खुद ही मिटाया अपना सुहाग! प्रेमी संग मिलकर पत्नी ने किया पति का मर्डर, फिर कुंए में फेंका शव; आपत्तिजनक स्थिति में मिले थे दोनों

Friday, Feb 28, 2025-12:42 PM (IST)

Vaishali Crime News: बिहार के वैशाली जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां एक पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की बेरहमी से हत्या (Murder of Husband) कर दी। इतना ही नहीं, फिर शव को गांव के ही एक कुएं में फेंक दिया। फिलहाल पुलिस (Bihar Police) ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आरोपित पत्नी व उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है।

कुंए में फेंका शव

जानकारी के मुताबिक, घटना जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र के करहरी गांव की है। मृतक की पहचान रघुनाथ साह के पुत्र नीतीश कुमार (26) के रूप में हुई है। वह हलवाई का काम करता था। मृतक के परिजनों का कहना है कि मृतक नीतीश कुमार की पत्नी नेहा कुमारी का गांव के ही एक लड़के से लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। बताया जा रहा है कि नीतीश 20 फरवरी को काम करने गया था, लेकिन शाम को घर नहीं लौटा। इस मामले में नीतीश के पिता ने भगवानपुर थाना की पुलिस से शिकायत की थी। शिकायत मिलने पर पुलिस ने मामला दर्ज किया और जांच पड़ताल में जुट गई। पुलिस ने गुरुवार को मृतक की पत्नी के फोन के CDR से मामले का खुलासा किया। मृतक की पत्नी के गांव के विशाल कुमार सिंह के साथ अफेयर होने की बात सामने आई। इसके बाद पुलिस ने दोनों को हिरासत में लिया और मामले की पूछताछ की। दोनों ने नीतीश की हत्या कर शव को कुएं में फेंकने की बात पुलिस को बताई। पुलिस ने कुएं से युवक का शव बरामद किया और शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।

मृतक ने दोनों को आपत्तिजनक हालत में देख लिया था

मृतक के परिजनों का कहना है कि घटना के दिन ही नीतीश की मां कुंभ स्नान के लिए गई थी और पिता हाजीपुर के एक होटल में हलवाई का काम करते हैं तो वे हाजीपुर में ही थे। उस दिन नीतीश का काम पर जाने का मन नहीं था, लेकिन उसकी पत्नी ने उसको जबरदस्ती काम पर भेज दिया। जब वह वापस घर लौटा तो उसने गांव के ही एक लड़के विशाल को अपनी पत्नी के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया। इसके बाद दोनों में बहस होने लगी और फिर पत्नी और उसके प्रेमी दोनों ने मिलकर नीतीश की दाबिया से गला रेतकर हत्या कर दी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static