​"देश की जनता NDA को आशीर्वाद दे रही", शुरुआती रुझानों में बढ़त मिलने पर बोले रविशंकर प्रसाद- निर्णायक जीत होगी

Tuesday, Jun 04, 2024-11:51 AM (IST)

पटना: बिहार की 40 लोकसभा सीटों पर वोटों की गिनती सुबह आठ बजे से जारी है। वहीं, पटना साहिब लोकसभा सीट पर शुरुआती रुझानों में भाजपा के प्रत्याशी रविशंकर प्रसाद को बढ़त मिली है। वहीं, कांग्रेस उम्मीदवार अंशुल अभिजीत इस सीट पर पीछे हैं। शुरुआती रुझानों में बढ़त मिलने के बाद रविशंकर प्रसाद की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है।

'हमारी बहुत ही प्रभावी और निर्णायक जीत होगी'
रविशंकर प्रसाद ने कहा कि मुझे कोई संदेह नहीं है, मैं जीतने के बाद अंतिम टिप्पणी करूंगा। मैं सिर्फ इतना कह सकता हूं कि हमारी जीत बहुत निर्णायक होगी। भारत के लोग पीएम मोदी के नेतृत्व में एनडीए को आशीर्वाद दे रहे हैं।

बता दें कि बिहार लोकसभा चुनाव में कुल 497 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं जिनमें 458 पुरुष और 39 महिलाएं शामिल हैं। भाजपा नेता गिरिराज सिंह, रविशंकर प्रसाद, नित्यानंद राय, लोजपा (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान, जदयू नेता ललन सिंह सहित कई दिग्गजों की साख दांव पर है। हालांकि चुनाव के आखिरी चरण के बाद जारी एग्जिट पोल में एक बार फिर मोदी सरकार का अनुमान लगाया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static