घर में मजदूरी करने आए 2 बच्चों के पिता पर आया युवती का दिल... भागकर रचाई शादी, बोलीं- इन्हीं के साथ जीना-मरना..
Friday, Apr 11, 2025-02:39 PM (IST)

Unique love story: प्यार कब और किससे हो जाए, ये कोई नहीं कह सकता। प्यार एक रहस्य है, जो किसी भी समय, किसी भी जगह और किसी के भी साथ हो सकता है। कुछ ऐसा ही बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के बेतिया में देखने को मिला है, जहां पर घर मजदूरी करने आए 2 बच्चों के पिता के साथ एक युवती प्यार कर बैठी और फिर दोनों ने भागकर शादी कर ली। वहीं, अब पंचायत ने भी इस शादी पर मुहर लगा दी है।
जानकारी के मुताबिक, मामला जिले के नरकटियागंज के रखही पंचायत के सिसई गांव का है। बताया जा रहा है कि सात साल पहले दो बच्चों का पिता युवती पुनीता कुमारी के घर पर मजदूरी करने गया था। इसी दौरान युवती को उससे प्यार हो गया। अब सात साल के बाद दो बच्चों के पिता के साथ युवती ने भागकर शादी कर ली। शादी करने के बाद दोनों वापिस गांव लौटे। इसके बाद पंचायत बुलाई गई। प्रेमिका ने पंचायत में पंचों के सामने शादी का ऐलान किया। फिर एक कागज बनाया गया और दोनों पक्ष के हस्ताक्षर किए गए।
मैं इन्हीं के साथ मरूंगी और जिउंगी- प्रेमिका
इधर, दो बच्चों के पिता का कहना है कि मैं अपनी दोनों पत्नियों के साथ रहूंगा और दोनों की देखभाल करूंगा। वहीं, लड़के के पिता ने अपनी दूसरी बहू को स्वीकार कर लिया है। प्रेमिका ने बताया कि मैं खुद दो बार अपने प्रेमी को लेकर भागी थी और इस बार हमने शादी कर ली। मैं इन्हीं के साथ जिउंगी और मरूंगी।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
बेरहम बाप! पत्नी से विवाद होने पर 2 माह के मासूम बच्चे की ली जान; पटना में दिल दहला देने वाली वारदात
