खराब मौसम के बीच बिहार के मुजफ्फरपुर में तिरहुत नहर का बांध टूटा, सैंकड़ों घरों में घुसा पानी

Friday, Aug 02, 2024-11:23 AM (IST)

मुजफ्फरपुर: बिहार का मौसम का मिजाज एक बार फिर बदला है। बारिश की दस्तक से जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली है वहीं दूसरी तरफ जनजीवन भी अस्त व्यस्त हो रहा है। खराब मौसम के बीच मुजफ्फरपुर जिले में एक नहर का बांध टूट गया, जिससे सैंकरो घरों में पानी घुस गया। घरों में पानी आने से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। 

लोगों को झेलनी पड़ रही परेशानी 
दरअसल, मुजफ्फरपुर के करजा थाना क्षेत्र के रक्सा पंचायत में देर रात उस समय अफरा तफरी का माहौल बन गया, जब खराब मौसम के बीच एकाएक तिरहुत नहर का बांध टूट गया। बांध कमजोर होने की वजह से नहर के पानी का दवाब नहीं झेल पाया और टूट गया। बताया जा रहा है कि तकरीबन 50 फीट में तिरहुत नहर का बांध टूट जाने से कई वार्डों में नहर का पानी फैल गया। जिस वजह से लोगों को काफी ज्यादा परेशानी झेलनी पड़ रही है।

26 जिलों में बारिश का अलर्ट 
बता दें कि प्रदेश के 26 जिलों में आज भारी बारिश होने की संभावना है, जिसके चलते मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। विभाग ने जिन जिलों में भारी बारिश होने की आशंका जताई है, उनमें अररिया, पटना, मधेपुरा, सुपौल, भागलपुर, किशनगंज, पूर्णिया और कटिहार जिला शामिल हैं। इसी के साथ विभाग ने दक्षिण और दक्षिण पूर्वी बिहार में वज्रपात की चेतावनी जारी की है और लोगों को सतर्क रहने के लिए कहा गया है।   


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static