Bihar Crime: पति गया था महाकुंभ, भाभी से मिलने पहुंचे देवर ने कर दिया ये खौफनाक कांड...

Wednesday, Feb 19, 2025-11:26 AM (IST)

Bihar Crime: बिहार के गया (Gaya) जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां मंगलवार की शाम देवर ने घर में अकेली भाभी का गला रेतकर हत्या (Murder) कर दी। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। मृतका का पति प्रयागराज में महाकुंभ (Mahakumbh) गया हुआ था। इस दौरान आरोपी ने खौफनाक वारदात को अंजाम दिया। 

किसी बात पर विवाद हुआ और फिर...
जानकारी के अनुसार, घटना जिले के नक्सल प्रभावित डुमरिया प्रखंड के नंदई गांव की है। बताया जा रहा है कि मंगलवार की शाम अनुज पासवान अपनी ममेरी भाभी सविता देवी से मिलने आया था। इसी दौरान दोनों के बीच किसी बात पर विवाद हुआ और अनुज ने गुस्से में आकर चाकू निकालकर सविता का गला रेत दिया। हत्या करने के बाद अनुज छत के रास्ते फरार हो गया। खून से लथपथ महिला मौके पर ही गिर पड़ी और दम तोड़ दिया। 

गहराई से जांच कर रही पुलिस  
हत्या के बाद सास ने गांव वालों को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज भेज दिया। मौके से हत्या में इस्तेमाल चाकू और अन्य सामान बरामद किया गया है। हत्या का कारण अभी पूरी तरह स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस इसे प्रेम-प्रसंग से भी जोड़कर देख रही है और मामले की गहराई से जांच कर रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static