Manipur Incident: तेजस्वी यादव ने की मणिपुर घटना की कड़ी निंदा, PM मोदी को लेकर कही ये बात

Thursday, Jul 20, 2023-02:31 PM (IST)

पटना (अभिषेक कुमार सिंह): मणिपुर की घटना को लेकर बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि इस घटना की जितनी निंदा की जाए वह कम है। लेकिन मणिपुर के मुख्यमंत्री जिस तरह से बयान दे रहे हैं वो तो और भी शर्म की बात है। उन्होंने कहा कि बेंगलुरु में विपक्षी एकता की जो बैठक हुई थी उस बैठक में भी मणिपुर की घटना को लेकर हम लोगों ने आपस में बातचीत की थी। 

तेजस्वी यादव ने कहा कि संसद का मानसून सत्र आज से शुरू हो रहा है इस घटना को लेकर सभी विपक्षी पार्टियों ने सदन के अंदर चर्चा के लिए अपनी बातें रखी हैं, लेकिन हमारे देश के प्रधानमंत्री मणिपुर की घटना को लेकर कुछ बयान नहीं देते हैं। तेजस्वी यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री का सिर्फ एक ही काम है विपक्ष के नेताओं को सिर्फ गाली देना अपने काम पर वह चर्चा कम करते हैं लेकिन विपक्ष के काम पर चर्चा ज्यादा करते हैं। तेजस्वी यहीं नहीं रुके उन्होंने आगे कहा कि मणिपुर की घटना को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी जब मणिपुर जा सकते हैं तो प्रधानमंत्री मणिपुर क्यों नहीं जा सकते हैं। जब राहुल गांधी इस मामले को लेकर सरकार को संज्ञान में लाते हैं तो प्रधानमंत्री को इस मामले पर स्वत संज्ञान लेना चाहिए। 

क्या मणिपुर भारत का अंग नहीं?
राजद नेता ने यहां तक कहा कि यदि मणिपुर में विपक्ष की सरकार होती तो ना जाने केंद्र सरकार किन किन एजेंसियों को वहां एक्टिव कर देती। केंद्र से सपोर्टेड मीडिया भी विपक्ष की विफलता को गिनाना शुरू कर देता। लेकिन मणिपुर में बीजेपी की सरकार है, देश में भी बीजेपी की सरकार है इसलिए प्रधानमंत्री ज्यादा मणिपुर पर कुछ नहीं बोलते हैं और ना ही किसी भी एजेंसी को वहां एक्टिव करते हैं। तेजस्वी ने कहा कि मणिपुर की किसी भी घटना को लेकर सुप्रीम कोर्ट को स्वत संज्ञान लेना पड़ता है। पीएम मोदी से सवाल पूछते हुए उन्होंने कहा कि क्या मणिपुर भारत का अंग नहीं है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static