राघोपुर में तेजस्वी ने खेला क्रिकेट, बोले- युवाओं के लिए खेल का होगा विस्तार!

Sunday, Mar 09, 2025-08:39 PM (IST)

पटना: बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आज अपने विधानसभा क्षेत्र राघोपुर के बिदुपुर प्रखंड पहुंचे, जहां उन्होंने क्रिकेट खेलकर युवाओं का हौसला बढ़ाया। यह वही खेल मैदान है, जिसे जिला प्रशासन पंचायत सरकार भवन बनाने की योजना में था, लेकिन तेजस्वी यादव के हस्तक्षेप के बाद इसे एक खेल मैदान के रूप में विकसित किया गया।

भव्य टूर्नामेंट का करेंगे आयोजन

तेजस्वी यादव क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच के समापन समारोह में शामिल हुए और युवाओं को खेल के प्रति प्रेरित किया। उन्होंने ऐलान किया कि अपनी स्वर्गीय दादी के नाम पर बिदुपुर में भव्य क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन करेंगे। साथ ही, उन्होंने कहा कि बिदुपुर प्रखंड के हर पंचायत में एक क्रिकेट टीम होनी चाहिए, ताकि युवा खिलाड़ी अपने खेल को निखार सकें और राज्य व देश में अपनी पहचान बना सकें।

खेल नीति पर सरकार को घेरा, बोले- ‘खटारा’ हो चुकी है सरकार

तेजस्वी यादव ने बिहार सरकार की खेल नीति पर सवाल उठाते हुए कहा कि जब उनकी सरकार थी, तब खेल को बढ़ावा देने के लिए बड़ी पहल की गई थी। उन्होंने कहा, "हमारी सरकार ने 73 खिलाड़ियों को डीएसपी और अन्य सरकारी पदों पर नियुक्त किया था, लेकिन मौजूदा सरकार खेल को लेकर गंभीर नहीं है।"

CM नीतीश पर हमला, कहा- अब नया बीज लगाने का समय

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए तेजस्वी यादव ने कहा, "यह सरकार पूरी तरह से खटारा हो चुकी है। सिस्टम ध्वस्त हो चुका है। मुख्यमंत्री थक चुके हैं और उन्हें सिर्फ कुर्सी से प्यार रह गया है।" उन्होंने बिहार की युवा आबादी का जिक्र करते हुए कहा कि प्रदेश की 57-58% आबादी 18-25 वर्ष के बीच की है, लेकिन उनके खेलने-कूदने के लिए कोई उचित व्यवस्था नहीं है। उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा, "अगर आप 20 साल तक एक ही बीज से खेती करेंगे, तो पैदावार अच्छी नहीं होगी। अब समय आ गया है कि नया बीज लगाया जाए, तभी फसल अच्छी होगी।"


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static