Bihar Election 2025: तेजस्वी यादव का धुआंधार प्रचार, एक दिन में करेंगे 15 चुनावी सभाएं....इस दिन से होगी शुरूआत
Thursday, Oct 23, 2025-11:45 AM (IST)
Bihar Election 2025: बिहार चुनाव 2025 में बस कुछ ही दिन बचे हैं। नामांकन की प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है। वहीं, अब विधानसभा चुनाव (Bihar Election) के लिए प्रचार का सिलसिला तेज होने लगा है। सूत्रों ने अनुसार, बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव (Tejashwi Yadav) शुक्रवार से चुनाव प्रचार अभियान की शुरूआत कर सकते हैं। वह रोज कम से कम 15 चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे।
एक दिन में करेंगे 15 चुनावी सभाएं।। Bihar Election 2025
बताया जा रहा है कि तेजस्वी यादव प्रतिदिन कम से कम 15 चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे और जरूरत पड़ने पर वह और अधिक सभाएं कर सकते हैं। बता दें कि 2020 के विधानसभा चुनाव में तेजस्वी यादव ने कुल 263 जनसभाएं की थीं। गौरतलब है कि बिहार विधानसभा की 243 सीटों के लिए दो चरण में 06 नवंबर और 11 नवंबर को मतदान कराया जाना है। 14 नवंबर को मतगणना होगी और चुनाव की प्रक्रिया 16 नवंबर तक पूरी हो जायेगी।
वहीं, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता तेजस्वी यादव को आज विपक्षी महागठबंधन द्वारा मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किए जाने की संभावना है। महागठबंधन के दलों द्वारा एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान तेजस्वी को महागठबंधन का सीएम चेहरा घोषित किए जाने की उम्मीद है। बिहार में विपक्ष के नेता तेजस्वी इससे पहले उपमुख्यमंत्री रह चुके हैं।

