तेजस्वी ने बजट को बिहार के लिए बताया निराशाजनक, कहा- हम विशेष राज्य के दर्जे की मांग से इंच भर भी नहीं हटेंगे पीछे

Wednesday, Jul 24, 2024-11:51 AM (IST)

पटनाः बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने केंद्रीय बजट को बिहार के लिए निराशाजनक बताया है। तेजस्वी यादव ने एक बयान में आरोप लगाया, ‘‘आज के बजट ने बिहार के लोगों को फिर निराश किया है।’’

"हम विशेष राज्य के दर्जे की मांग से इंच भर भी पीछे नहीं हटेंगे"
तेजस्वी यादव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा, "आज के बजट ने बिहार के लोगों को फिर निराश किया है। बिहार को प्रगति पथ पर ले जाने के लिए एक रिवाइवल प्लान की ज़रूरत थी और जिसके लिए विशेष राज्य के दर्जे के साथ विशेष पैकेज की सख्त जरूरत है। रूटीन आवंटन तथा पूर्व स्वीकृत, निर्धारित व आवंटित योजनाओं को नई सौगात बताने वाले बिहार का अपमान ना करें। पलायन रोकने, प्रदेश का पिछड़ापन हटाने तथा उद्योग धंधों के साथ-साथ युवाओं के बेहतर भविष्य के लिए हम विशेष राज्य के दर्जे की मांग से इंच भर भी पीछे नहीं हटेंगे।"

तेजस्वी ने अपने दूसरे पोस्ट में कुछ तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, ‘‘हमारे कार्यकाल में स्वीकृत, प्रस्तावित, आवंटित, निर्धारित एवं क्रियाशील पुरानी परियोजना तथा सड़क व पुल निर्माण, पर्यटन, उद्योग व हवाई अड्डा संचालन संबंधित योजनाओं की ‘रीपैकिजिंग’ कर आज बजट में उसे विशेष पैकेज और विशेष सौगात का नाम देकर बिहारवासियों की आंखों में धूल झोंका जा रहा है।’’


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static