तेजस्वी बंगला विवाद: गिरिराज सिंह ने की जांच की मांग, कहा- राजनीतिक पद पर बैठे व्यक्ति के लिए ऐसा घटियापन उचित नहीं

Tuesday, Oct 08, 2024-10:10 AM (IST)

नई दिल्ली/पटनाः पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) द्वारा हाल में खाली किए गए सरकारी बंगले से सामान गायब होने के आरोपों के बीच केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने सोमवार को बंगले पर खर्च की गई राशि की जांच की मांग की। 

"जांच के लिए बनाई जानी चाहिए एक समिति"
बिहार के बेगूसराय निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले गिरिराज सिंह ने कहा, ‘‘राजनीतिक पद पर बैठे व्यक्ति के लिए इस तरह का घटियापन उचित नहीं हैं। तेजस्वी यादव के बंगले पर कितनी रकम खर्च हुई, इसकी जांच के लिए एक जांच समिति बनाई जानी चाहिए और मामला दर्ज किया जाना चाहिए।'' 

बता दें कि बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) ने सोमवार को तेजस्वी यादव द्वारा हाल में खाली किए गए बंगले से सामान चोरी होने का आरोप लगाया, जिसके बाद गिरिराज का बयान आया है। यह बंगला तेजस्वी को राज्य का उपमुख्यमंत्री रहने के दौरान आवंटित किया गया था। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि राजग तेजस्वी यादव और उनके पिता लालू प्रसाद को नौकरी के बदले जमीन ‘घोटाले' में दिल्ली की एक अदालत से जमानत मिलने पर अपनी हताशा जाहिर कर रहा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static