Bihar Election 2025: "क्या नौकरी देंगे खेसारी लाल यादव..नाचने वाला?",  महागठबंधन के 2 करोड़ नौकरी के वादे पर तेज प्रताप यादव ने ली चुटकी

Friday, Oct 31, 2025-05:55 PM (IST)

Bihar Election 2025: जनशक्ति जनता दल के प्रमुख तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) ने शुक्रवार को गायक-अभिनेता और राजद के उम्मीदवार खेसारी लाल यादव पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वह नर्तक के रूप में नौकरी प्रदान करेंगे।

खेसारी लाल क्या नौकरी देंगे? नाचने वाला- Tej Pratap Yadav
तेज प्रताप यादव ने खेसारी लाल यादव के दो करोड़ नौकरियां देने के वादे पर कहा, "खेसारी लाल क्या नौकरी देंगे? नाचने वाला?" इससे पहले आज खेसारी लाल यादव ने कहा कि महागठबंधन कम से कम 50 लाख नौकरियां देगा। खेसारी लाल ने कहा, "अगर हम दो करोड़ रोज़गार नहीं भी देंगे, तो कम से कम 50 लाख रोज़गार तो देंगे ही। कम से कम हमारे नेता रोजगार देने की बात तो कर ही रहे हैं। एनडीए सरकार तो वादे भी नहीं करती, सिर्फ जंगलराज की बात करती है।" आरजेडी और कांग्रेस के नेतृत्व वाले महागठबंधन ने सरकार बनने के 20 दिनों के भीतर राज्य के हर परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने का कानून पारित करने का वादा किया है।

तेज प्रताप यादव का यह बयान सम्राट चौधरी द्वारा भोजपुरी गायक के खिलाफ 'नचनिया' वाली टिप्पणी के बाद आया है। उप-मुख्यमंत्री की आलोचना करते हुए खेसारी लाल ने उन्हें अपना "बड़ा भाई" बताया। उन्होंने आग्रह किया कि सिर्फ़ चुनाव जीतने के लिए ऐसे शब्द और बयान नहीं दिए जाने चाहिए, और इस बात पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए कि युवा पीढ़ी "ऐसे शब्दों का इस्तेमाल न करे।" बता दें कि खेसारी लाल यादव उर्फ ​​शत्रुघ्न यादव, महागठबंधन की ओर से छपरा सीट से भाजपा की छोटी कुमारी और जन सुराज के जय प्रकाश सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं। गौरतलब है कि बिहार विधानसभा की 243 सीटों के लिए दो चरण में 06 नवंबर और 11 नवंबर को मतदान कराया जाना है। 14 नवंबर को मतगणना होगी और चुनाव की प्रक्रिया 16 नवंबर तक पूरी हो जायेगी। बिहार विधानसभा का वर्तमान कार्यकाल 22 नवंबर 2025 को समाप्त हो रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static