RJD कार्यकारिणी की बैठक छोड़ गुस्से से बाहर आए तेजप्रताप, श्याम रजक पर लगाया गाली देने का आरोप
Sunday, Oct 09, 2022-03:25 PM (IST)
नई दिल्ली/पटना(अभिषेक कुमार सिंह): राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक दिल्ली के एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में हो रही है। इस बीच बैठक से बड़ी खबर सामने आ रही है कि लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव बैठक से आगबबूला होकर बाहर निकले। उन्होंने पार्टी के नेता श्याम रजक पर सनसनीखेज आरोप लगाया है। तेज प्रताप यादव ने राजद के वरिष्ठ नेता पर गाली देने का आरोप लगाया है।
श्याम रजक का वायरल ऑडियो
राजद नेता श्याम रजक ने अपनी मर्यादा तोड़ी। उन्होंने फोन पर तेज प्रताप के बारे में कहा कि मंत्री बन गए तो हमसे बात करने के लिए साले पिए से फोन करवाते है। साथ ही मनोज झा को भी गालियां दी। आप खुद सुने किस तरह से फोन पर स्याम रजक पार्टी के ही एक वरिष्ठ नेता से फोन पर हुई बातचीत के दौरान पार्टी के कई वरिष्ट नेताओ को गंदी-गंदी गालियां दी। श्यामि रजक मंत्री नहीं बनाए जाने से नाराज हैं।