बिहार के रहने वाले थे अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत, पिछले साल ही आए थे पैतृक गांव

Sunday, Jun 14, 2020-03:40 PM (IST)

 

पटनाः शानदार अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने आज फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। 34 वर्षीय सुशांत राजपूत बिहार के रहने वाले थे। वह 17 सालों के बाद पिछले साल ही वो अपने पैतृक गांव गए थे, जहां पर उनका जोरदार स्वागत हुआ था। सुशांत ने खुद उस समय की तस्वीरें शेयर की थीं।
PunjabKesari
छातापुर के विधायक नीरज कुमार सिंह बबलू सुशांत के चचेरे भाई हैं। उनकी भाभी नूतन सिंह भी बिहार विधान परिषद की सदस्य हैं। भाजपा विधायक नीरज सिंह ने बताया कि मेरा अपना चचेरा भाई है। एक साल पहले मेरे घरवास में सहरसा आए थे। काफी दिनों बाद अपने गांव मलडीहा भी मेरे साथ गए थे। गांव से लौटकर अपने ननिहाल खगड़िया के चौथम थाना क्षेत्र में बोरने गांव भी गए थे, जहां अपने मुंडन संस्कार में शामिल हुए और अपनी मां की मन्नत को पूरा किया।
PunjabKesari

बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत को 4 महीने पहले मुंबई क्राइम ब्रांच ने एक जांच के संबंध में तलब किया था। फिल्म छिछोरे सुशांत की बेहतरीन फिल्मों में एक थी। एन्टी सुसाइड थीम पर आधारित अपनी ही फिल्म का डायलॉग सुशांत खुद क्यों भूल गए-अक्सर हम हार-जीत, सक्सेस और फेलियर के बीच इस तरह से फंस जाते हैं कि भूल जाते हैं कि जिंदगी में सबसे जरूरी होती है 'जिंदगी'...


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Related News

static