लैंड फॉर जॉब मामले में लालू परिवार को झटका, कोर्ट ने जारी किया समन, 11 मार्च को होना होगा पेश

Tuesday, Feb 25, 2025-12:19 PM (IST)

Land For Job Case: लैंड फॉर जॉब मामले राजद अध्यक्ष लालू यादव (Lalu Prasad Yadav) को बड़ा झटका लगा है। दरअसल, दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने पूर्व रेलमंत्री लालू प्रसाद यादव सहित अन्य लोगों को समन जारी किया है। यानी उन्हें अदालत के सामने पेश होना होगा। मामले की अगली सुनवाई 11 मार्च को होगी।

दरअसल, इस मामले की जांच भारत की केंद्रीय एजेंसी सीबीआई (CBI) कर रही है। भ्रष्टाचार के इस मामले में CBI ने 78 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है। । कोर्ट ने चार्जशीट पर संज्ञान लेते हुए सभी आरोपियों को समन जारी किया है। कोर्ट ने लालू, उनकी पत्नी राबड़ी देवी, बेटी मीसा भारती और बेटे तेजप्रताप समेत सभी आरोपियों को समन भेजा है। अदालत ने कहा है किइन सभी लोगों को 11 मार्च को पेश होना होगा।

क्या है पूरा मामला?
बता दें कि पूरा मामला रेलवे के पश्चिम मध्य जोन-खासकर मध्य प्रदेश के जबलपुर में ग्रुप डी के कर्मचारियों की नियुक्ति से जुड़ा है। आरोप है कि 2004 से 2009 के बीच रेल मंत्री रहते हुए लालू ने नौकरी के बदले जमीनें ली। अभ्यर्थियों ने लालू प्रसाद यादव के परिवार और उनके सहयोगियों के नाम जमीनें की। लालू यादव ने परिवार के नाम पर जमीनें लिखवाकर मुंबई, जबलपुर, कोलकाता, जयपुर और हाजीपुर में रेलवे में नौकरियां दीं। सीबीआई ने इस मामले को मई 2022 में दर्ज किया। उसके बाद इसमें लालू प्रसाद यादव, उनकी पत्नी, दो लड़कियां और कई अज्ञात सरकारी अधिकारियों को आरोपी बनाया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static