अतिक्रमण हटाने गई पुलिस पर पथराव, हनुमान मंदिर तोड़ने पहुंची पुलिस तो आक्रोशित हो उठे ग्रामीण

Tuesday, Dec 03, 2024-05:53 PM (IST)

Bhagalpur News: बिहार के भागलपुर जिले में मंगलवार को अतिक्रमण हटाने गए पुलिस कर्मियों पर लोगों ने पत्थरबाजी कर दी। वहीं मौके पर तैनात बलों ने स्थिति को नियंत्रित किया। अंचला अधिकारी के बयान पर थाने में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। 

हनुमान की मूर्ति हटाने के लिए पहुंची थी पुलिस 
दरअसल, पूरा मामला जिले के सजौर थाना क्षेत्र के डीह दरियापुर का है। बताया जा है कि सरकारी जमीन पर स्थापित हनुमान की मूर्ति को हटाने के लिए पुलिस टीम पहुंची थी। साथ में शाहकुंड प्रखंड के अंचलाधिकारी भी मौजूद थे। इसी बीच लोग प्रतिमा को हटाने का विरोध कर रहे थे। जब पुलिस ने कार्रवाई शुरू की तो लोग आक्रोशित हो हए। इस दौरान लोगों ने पुलिस पर पथराव करना शुरू कर दिया। हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुई है। 

मामला दर्ज कर की जा रही है कार्रवाईः  थाना अध्यक्ष 
मामले को लेकर सजौर थाना अध्यक्ष सूरज कुमार सिंह ने बताया कि बिहार सरकार के एक जमीन पर हनुमान जी के मंदिर को स्थापित किया गया है। इसी बीच अंचलाअधिकारी के नेतृत्व में हम लोग पुलिस टीम के साथ अतिक्रमण को हटाने के लिए पहुंचे तो लोग आक्रोशित हो उठे और कुछ अज्ञात सामाजिक तत्व के द्वारा पत्थरबाजी की गई। अंचला अधिकारी के लिखित बयान के आधार पर अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है। वहीं मामले को लेकर स्थानीय लोगों का कहना है कि बीते एक साल से यहां पर मंदिर स्थापित कर हम लोग पूजा पाठ करते हैं। ह


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static