Maheshpur Assembly Seat: महेशपुर विधानसभा सीट पर दांव पर लगी है स्टीफन मरांडी की प्रतिष्ठा ।। Jharkhand Election 2024

Tuesday, Sep 24, 2024-02:00 PM (IST)

Maheshpur Assembly Seat: झारखंड के 81 विधानसभा सीटों में से एक सीट महेशपुर भी है। पाकुड़ जिले में स्थित यह विधानसभा क्षेत्र राजमहल लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत आता है। झारखंड राज्य के अस्तित्व में आने के बाद अगर बात करें विधानसभा चुनाव के बारे में तो साल 2005 में इस सीट पर जेएमएम के सुफल मरांडी विधायक चुने गए थे।



2009 में यह सीट जेवीएम के खाते में गई और मिस्त्री सोरेन विधायक चुने गए। वहीं 2014 के चुनाव में एक बार फिर से जेएमएम को जीत मिली और स्टीफन मरांडी विधायक बने। 2019 के विधानसभा चुनाव में बी जेएमएम कैंडिडेट स्टीफन मरांडी ने महेशपुर सीट पर जीत हासिल किया था। 



2019 के विधानसभा चुनाव में जेएमएम कैंडिडेट स्टीफन मरांडी ने 89 हजार एक सौ 97 वोट लाकर जीत का परचम लहराया था। वहीं बीजेपी कैंडिडेट मिस्त्री सोरेन ने 55 हजार 91 वोट लाकर दूसरे स्थान पर रहे थे। इस लिहाज से स्टीफन मरांडी ने मिस्त्री सोरेन को 34 हजार एक सौ छह वोट के मार्जिन से मात दिया था। वहीं सीपीएम कैंडिडेट गोपीन सोरेन 5 हजार एक सौ 76 वोट लाकर तीसरे स्थान पर रहे थे। 

एक नजर 2019 विधानसभा चुनाव के नतीजों पर
PunjabKesari

साल 2014 के विधानसभा चुनाव परिणाम पर नजर डालें तो इस सीट पर जेएमएम के टिकट पर स्टीफन मरांडी ने बीजेपी के देवीधन टुडू को 6 हजार एक सौ 76 वोटों से हराकर जीत हासिल की थी। स्टीफन मरांडी को कुल 51 हजार आठ सौ 86 वोट मिले थे जबकि दूसरे नंबर पर रहे बीजेपी के देवीधन टुडू को कुल 45 हजार सात सौ दस वोट मिले थे। वहीं तीसरे स्थान पर रहे जेवीएम के मिस्त्री सोरेन को कुल 31 हजार दो सौ 76 वोट मिले थे। 

एक नजर 2014 विधानसभा चुनाव के नतीजों पर
PunjabKesari

वहीं 2009 के विधानसभा चुनाव परिणामों पर नजर डालें तो इस सीट पर जेवीएम के मिस्त्री सोरेन ने बीजेपी के देवीधन टुडू को 21 हजार नौ सौ 74 वोटों से हराकर जीत हासिल की थी। मिस्त्री सोरेन को कुल 50 हजार सात सौ 46 वोट मिले थे जबकि दूसरे नंबर पर रहे बीजेपी के देवीधन टुडू को कुल 28 हजार सात सौ 72 वोट मिले थे। वहीं तीसरे स्थान पर रहे एआईटीसी के दुर्गा मरांडी को 15 हजार आठ सौ 40 वोटों से संतोष करना पड़ा था। 

विधानसभा चुनाव 2009 के नतीजे
PunjabKesari

झारखंड बनने के बाद इस सीट पर हुए विधानसभा चुनाव परिणामों का विश्लेषण करें तो इस सीट दो बार जेएमएम और एक बार जेवीएम का कब्जा रहा है। इस बार भी महेशपुर सीट पर जेएमएम और बीजेपी में कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static