झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन का चुनाव आज, तैयारी पूरी

Sunday, May 18, 2025-11:50 AM (IST)

रांची: झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (जेएससीए) का आज यानी 18 मई को होने वाले चुनाव को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है। इस चुनाव को लेकर जीएससीए मैदान रांची में दोपहर 1:00 तक मतदान होगा और शाम तक परिणाम आ जाएंगे।

चुनाव में अजय नाथ शाहदेव की अगुवाई वाली टीम का सीधा मुकाबला टीम एसके बेहरा से है। दोनों पक्षों के उम्मीदवार लगातार वोटरों से संपर्क साध कर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे हैं। दोनों ही टीमों ने चुनावों को लेकर अपनी प्राथमिकताएं गिनाईं और अपना घोषणा पत्र भी जारी कर दिया है।‘द टीम' की ओर से अजय नाथ शाहदेव ने कहा कि हमारी प्राथमिकता जेएससीए में पारदर्शिता लाना और राज्य में क्रिकेट व खिलाड़यिों को बेहतर सुविधा देना है। साथ ही स्व अमिताभ चौधरी के नक्शे कदम पर चलने की कोशिश होगी, ताकि खेल और खिलाड़ियों का विकास हो। दूसरी तरफ एसके बेहरा ने कहा कि हमारी प्राथमिकता राज्य में क्रिकेट को बुलंदियों तक पहुंचाना है। इसके अलावा संघ में भाई-भतीजावाद खत्म करना होगा। ‘द टीम' अजय नाथ शाहदेव से चुनाव मैदान में - अध्यक्ष: अजय नाथ शाहदेव, उपाध्यक्ष: संजय पांडे, सचिव: सौरभ तिवारी (पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर) संयुक्त सचिव : शाहबाज नदीम (पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर) कोषाध्यक्ष: अमिताभ घोष।

टीम बेहरा से चुनाव मैदान में उम्मीदवार है- अध्यक्ष- एसके बेहरा, उपाध्यक्ष- नंदू पटेल, सचिव- एस बी सिंह कोषाध्यक्ष सौम्या सेन, संयुक्त सचिव- राजकुमार शर्मा। इसके अलावा जिला संघ के प्रतिनिधि, कमेटी मेंबर स्कूल क्लब के प्रतिनिधि और जिला संघ के प्रतिनिधि का भी चुनाव होगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static