नालंदा यूनिवर्सिटी ने हमें पड़ोसी देशों के साथ जोड़ने में निभाई अहम भूमिका, उद्घाटन समारोह में बोले विदेश मंत्री

Wednesday, Jun 19, 2024-11:56 AM (IST)

 

नालंदाः बिहार के नालंदा विश्वविद्यालय के नए परिसर के उद्घाटन के अवसर पर विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने कहा कि नालंदा विश्वविद्यालय ने हमारे समाज को भूमि और समुद्र के माध्यम से हमारे निकट और दूर के पड़ोसियों के साथ जोड़ने में एक बड़ी भूमिका निभाई है।

PunjabKesari

विदेश मंत्री ने कहा कि विश्वविद्यालयों के विनाश ने हमारे इतिहास में मंदी को चिह्नित किया और औपनिवेशिक काल तक जारी रहा। उस युग में, हमने न केवल अपनी क्षमताओं और आत्मविश्वास में गिरावट देखी, बल्कि उन देशों के साथ हमारी कनेक्टिविटी में भी गिरावट देखी, जो अब पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन के सदस्य हैं। नालंदा विश्वविद्यालय के पुनर्निर्माण में राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय दोनों तरह के कई संदेश हैं।"

PunjabKesari

बता दें कि पीएम मोदी ने बुधवार को बिहार के राजगीर में नालंदा विश्वविद्यालय के नए परिसर का उद्घाटन किया। विश्वविद्यालय का नया परिसर विश्व धरोहर स्थल प्राचीन ‘‘नालंदा महाविहार'' स्थल के करीब है। इस अवसर पर बिहार के राज्यपाल राजेंद्र वी आर्लेकर, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, केंद्रीय मंत्री विदेश मंत्री एस जयशंकर और अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static