बेगूसराय की घटना पर बोले चिराग पासवान- नहीं संभल रहा बिहार तो इस्तीफा क्यों नहीं देते नीतीश कुमार!
Wednesday, Sep 14, 2022-12:45 PM (IST)

पटनाः बिहार के बेगूसराय जिले में अंधाधुंध फायरिंग की घटना को लेकर लोजपा (रामविलास) नेता चिराग पासवान ने नीतीश सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि नहीं संभल रहा बिहार तो इस्तीफा क्यों नहीं देते नीतीश कुमार!
चिराग पासवान ने कहा कि नैतिकता के आधार पर नीतीश कुमार जी को अब मुख्यमंत्री पद पर रहने का कोई अधिकार नहीं है। नीतीश जी की सरकार में अपराधियों का मनोबल बढ़ा हुआ है। नीतीश कुमार जी यही आपका जनता-राज है क्या? लोजपा नेता ने आगे सवाल करते हुए पूछा कि नीतीश कुमार जी इन मौतें का गुनहगार कौन?
ये भी पढ़ेंः- बेगूसराय की घटना पर बोले गिरिराज सिंह- बिहार का दुर्भाग्य है कि यहां सरकार नाम की कोई चीज नहीं रही
बता दें कि बिहार के बेगूसराय जिले में एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए 2 लोगों ने मंगलवार शाम को सड़क से गुजरने के दौरान अलग-अलग स्थानों पर गोलीबारी की, जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि 11 अन्य जख्मी हो गए।