Bihar News: Shakeel Ahmed Khan से मिलकर फफक कर रोने लगे पूर्णिया सांसद Pappu Yadav, बोले- मेरे पास शब्द नहीं

Wednesday, Feb 05, 2025-06:03 PM (IST)

पटना: बिहार प्रदेश कांग्रेस के विधायक दल के नेता शकील अहमद खान (Shakeel Ahmed Khan) के बेटे ने बीते दो फरवरी की रात आत्महत्या कर ली थी। जिससे राजनीतिक गलियारों में शोक की लहर है। बता दें कि, 17 वर्षीय आयान खान(Ayan Khan) 12वीं का छात्र था। आयान की मौत के बाद नेता शकील अहमद खान के आवास पर लगातार राजनीतिक पार्टियों के नेताओं का तांता लगा हुआ है। इसी कड़ी में सांसद पप्पू यादव (Pappu Yadav) भी शकील अहमद खान को सात्वंना देने पहुंचे।

PunjabKesari

शकील अहमद खान से मिलकर रो पड़े पप्पू यादव

पप्पू यादव(Pappu Yadav) जब शकील अहमद खान(Shakeel Ahmed Khan) से मिले तो फफक कर रो पड़े। उनके आंखों से आंसू रूकने का नाम नहीं ले रहे थे। सांसद पप्पू यादव ने शकील अहमद खान से मुलाकात का वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर पोस्ट किया और लिखा कि, "दिल्ली से पटना लौटकर अभी सीधा बिहार में कांग्रेस विधायक दल के नेता और मेरे प्रिय मित्र डॉ. शकील अहमद खान साहब के घर आया हूं। उनके इकलौते पुत्र का असामयिक निधन हो गया था, जिसकी खबर ने मन को गहरे शोक में डुबो दिया। इस अपूरणीय क्षति के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं, जो एक पिता और माता के दिल के दर्द को कम कर सकें। यह दुख इतना गहरा है कि कोई भी सांत्वना अधूरी लगती है। मेरी पूरी संवेदनाएं शकील भाई और उनके परिवार के साथ है। दुआ करता हूं कि अल्लाह उन्हें इस कठिन समय में सब्र दे और ईश्वर उन्हें इस गहन पीड़ा को सहने की शक्ति प्रदान करें."

PunjabKesari

पप्पू यादव ने बढ़ाया हौंसला

बता दें कि शकील अहमद खान बिहार में कांग्रेस विधायक दल के नेता हैं वे कटिहार के कदवा विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं। इस दौरान कांग्रेस विधायक ने रोते हुए कहा कि अगर बाहर कुत्ता भी मर जाए तो उसे लगता था कैसे-क्यों मर गया। इस पर सांसद पप्पू यादव ने उनका हौसला बढ़ाया।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Geeta

Related News

static