राजगीर के नौलखा मंदिर में लूट का खुलासा, पुजारी का बेटा-भतीजा निकले मास्टरमाइंड...पैसे और हथियार बरामद

Wednesday, May 21, 2025-04:41 PM (IST)

Rajgir Crime News: बिहार में नालंदा जिले के राजगीर स्थित प्रसिद्ध नौलखा मंदिर में हुई लूट के मामले में पुलिस ने मंदिर के पुजारी के पुत्र और भतीजा समेत पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

नालंदा के पुलिस अधीक्षक भारत सोनी ने मंगलवार को बताया कि नौलखा मंदिर में 19 मई की रात करीब दो बजे अपराधियों ने सुरक्षाकर्मी को गंभीर रूप से घायल करते हुए मंदिर की दानपेटी से आठ लाख से अधिक रुपए लूट लिए। घटना की सूचना मिलते ही राजगीर के पुलिस उपाधीक्ष ने तत्काल कार्रवाई करते हुए विशेष जांच टीम का गठन किया। उन्होंने बताया कि मंदिर के मुख्य पुजारी के परिवार के ही सदस्य इस लूट के मास्टरमाइंड थे। गिरफ्तार अभियुक्तों में विनीत कुमार (पुजारी का बेटा), परमीत तिवारी (पुजारी का भतीजा), बच्चन कुमार (श्वेतांबर धर्मशाला का सहायक सुपरवाइजर), कन्हैया कुमार और हीरा कुमार शामिल हैं। 

सोनी ने बताया कि जांच टीम ने अपराधियों के पास से लूटी गई संपूर्ण राशि के अलावा एक देसी पिस्तौल, 13 कारतूस, घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, तीन मोबाइल फोन और वारदात में इस्तेमाल किया गया लोहे का चाकू भी बरामद किया है। घायल सुरक्षाकर्मी को अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं, जहां वह अब खतरे से बाहर हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static