Marhaura Assembly Seat: मढ़ौरा विधानसभा सीट पर कायम रह सकता है RJD का जलवा ।। Bihar Election 2025

Sunday, Oct 12, 2025-02:09 PM (IST)

Marhaura Assembly Seat: मढ़ौरा विधानसभा सीट सारण लोकसभा के तहत आता है.....1951 में मढ़ौरा सीट अस्तित्व में आया था। 1951 में मढ़ौरा सीट से कांग्रेस के टिकट पर रामस्वरूप देवी ने जीत हासिल की थी। 1957 में प्रजा सोशलिस्ट पार्टी के टिकट पर देवीलाल जी ने मढ़ौरा में जीत हासिल की थी। 1962 में कांग्रेस की टिकट पर मढ़ौरा से सूरज सिंह ने विधानसभा चुनाव में जनता का समर्थन हासिल किया था। 1967 के चुनाव में यहां से संयुक्त सोशलिस्ट पार्टी के कैंडिडेट देवलाल जी ने विरोधियों को शिकस्त दे दिया था। वहीं 1969 और 1972 के चुनाव में कांग्रेस पार्टी के कैंडिडेट भीष्म प्रसाद यादव ने लगातार दो बार जीत हासिल की थी। 1977 में जनता पार्टी के कैंडिडेट सूर्या सिंह ने मढ़ौरा में जीत हासिल की थी। वहीं 1980 और 1985 में भीष्म प्रसाद यादव ने मढ़ौरा सीट पर विधानसभा चुनाव जीत लिया था तो 1990 में निर्दलीय कैंडिडेट सुरेंद्र शर्मा ने मढ़ौरा में विरोधियों को मात देने में कामयाबी हासिल की थी। 1995 में जनता दल के टिकट पर यदुवंशी राय ने जनता का समर्थन हासिल कर विधानसभा में दस्तक दे दी थी। वहीं 2000 में मढ़ौरा में हुए विधानसभा चुनाव में यदुवंशी राय ने आरजेडी की टिकट पर एक बार फिर जीत हासिल किया था। 2005 में मढ़ौरा में हुए विधानसभा चुनाव में निर्दलीय कैंडिडेट लाल बाबू राय ने जीत हासिल किया था। 2010, 2015 और 2020 में आरजेडी की टिकट पर जितेंद्र कुमार राय ने लगातार तीन बार जीत हासिल किया था।

PunjabKesari

Marhaura Assembly Seat Result 2020।। एक नजर 2020 विधानसभा चुनाव के नतीजों पर

2020 के चुनाव में मढ़ौरा सीट पर आरजेडी उम्मीदवार जितेंद्र कुमार राय ने जीत का सिलसिला कायम रखा था। जितेंद्र कुमार राय को 59 हजार आठ सौ 12 मिला था तो जेडीयू कैंडिडेट अल्ताफ आलम ने 48 हजार चार सौ 27 वोट लाकर दूसरे स्थान पर रहे थे। इस तरह से जितेंद्र कुमार राय ने अल्ताफ आलम को 11 हजार तीन सौ 85 वोट के अंतर से हरा दिया था। वहीं एलजेपी उम्मीदवार विनय कुमार 6 हजार पांच सौ 50 वोट लेकर तीसरे स्थान पर रहे थे।

PunjabKesari

Marhaura Assembly Seat Result 2015 ।। एक नजर 2015 विधानसभा चुनाव के नतीजों पर

वहीं, 2015 के विधानसभा चुनाव में मढ़ौरा सीट से आरजेडी कैंडिडेट जितेंद्र कुमार राय ने जीत हासिल की थी। जितेंद्र कुमार राय को 66 हजार सात सौ 14 वोट मिला था तो बीजेपी कैंडिडेट लाल बाबू राय को 49 हजार नौ सौ 96 वोट ही मिल पाया था। इस तरह से जितेंद्र कुमार राय ने लाल बाबू राय को 16 हजार सात सौ 18  वोट के अंतर से हरा दिया था। वहीं निर्दलीय कैंडिडेट इसरार अहमद खान, 7 हजार दो सौ 60 वोट के साथ तीसरे स्थान पर रहे थे।

PunjabKesari

Marhaura Assembly Seat Result 2010।। एक नजर 2010 विधानसभा चुनाव के नतीजों पर

वहीं, 2010 के विधानसभा चुनाव में मढ़ौरा सीट से आरजेडी कैंडिडेट जितेंद्र कुमार राय ने जीत हासिल की थी। जितेंद्र कुमार राय को 26 हजार तीन सौ 74 वोट मिला था तो जेडीयू कैंडिडेट लालबाबू राय ने 20 हजार सात सौ 50 वोट हासिल किया था। इस तरह से जितेंद्र कुमार राय ने लालबाबू राय को 5 हजार छह सौ 24 वोट के अंतर से हरा दिया था। वहीं निर्दलीय कैंडिडेट इसरार अहमद खान , 14 हजार तीन सौ 42 वोट लेकर तीसरे स्थान पर रहे थे।

PunjabKesari

Marhaura Assembly Seat Result 2005।। एक नजर 2005 विधानसभा चुनाव के नतीजों पर

वहीं 2005 के विधानसभा चुनाव में मढ़ौरा सीट से निर्दलीय कैंडिडेट लालबाबू राय ने जीत हासिल की थी। लालबाबू राय को 35 हजार छह सौ 28 वोट मिला था तो जेडीयू कैंडिडेट जितेंद्र कुमार राय ने चुनाव में 13 हजार एक सौ 29 वोट मिला था। इस तरह से लालबाबू राय ने जितेंद्र कुमार राय को 22 हजार चार सौ 99 वोट से हरा दिया था। वहीं आरजेडी कैंडिडेट शिवपूजन प्रसाद राय, 11 हजार आठ सौ 31 वोट हासिल कर तीसरे स्थान पर रहे थे।

PunjabKesari

मढ़ौरा सीट पर मुस्लिम-यादव और राजपूत वोटरों का दबदबा है, जबकि, ब्राह्मण वोटर भी यहां निर्णायक भूमिका में हैं। मढ़ौरा विधानसभा सीट पर आरजेडी और जेडीयू उम्मीदवार के बीच इस बार कड़ी टक्कर होगी। हालांकि ये वक्त ही बताएगा कि यहां की जनता किस उम्मीदवार का राजतिलक करेगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static