INDIA गठबंधन की बैठक से पहले RJD विधायक का बड़ा बयान- "हम नीतीश कुमार को PM के रूप में देखना चाहते हैं"

Tuesday, Aug 29, 2023-01:50 PM (IST)

पटना (अभिषेक कुमार सिंह): मुंबई में होने वाली INDIA गठबंधन की बैठक से पहले सियासी बयानबाजी तेज हो गई है। इस बैठक में गठबंधन का संयोजन बनाए जाए को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। हालांकि, विपक्षी दलों को एकजुट करने की कवायद में जुटे नीतीश कुमार ने साफ कर दिया है कि उन्हें कुछ नहीं बनना है। वहीं इसी बीच राजद विधायक का बड़ा बयान सामने आया है। 

"बिहार का प्रधानमंत्री हो ये हमारी चाहत है"
भाई वीरेन्द्र ने पीएम के चेहरे को लेकर बयान दिया है। उन्होंने कहा कि ये तो शीर्ष नेतृत्व तय करेगा लेकिन हमारी व्यक्तिगत राय है कि बिहार का प्रधानमंत्री हो ये हमारी चाहत है... ख्वाइश है। भाई वीरेंद्र ने कहा निश्चित रूप से हम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पीएम के रूप में देखना चाहते हैं। 

हमारी कोई इच्छा नहीं: CM नीतीश 
बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया' का संयोजक बनाए जाने संबंधी अटकलों को खारिज करते हुए सोमवार को कहा कि उनकी कोई व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा नहीं है और वह सबको एकजुट करना चाहते हैं। नीतीश कुमार ने कहा कि वह चाहेंगे कि किसी और को विपक्षी गठबंधन का संयोजक बनाया जाए। हमारी कोई इच्छा नहीं है। वहीं इस मुद्दे पर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि कि सभी लोगों का जो निर्णय होगा, वह सबको मान्य होगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static