Bihar News: RJD MLA रीतलाल के भाई ने छापेमारी के बाद किया आत्मसमर्पण, फायरिंग केस में चल रहा था फरार
Thursday, Dec 19, 2024-01:00 PM (IST)
पटना: आरजेडी विधायक रीतलाल के भाई पिंकू यादव उर्फ टिंकू यादव ने सरेंडर कर दिया है। आज गुरुवार सुबह पुलिस ने रीतलाल यादव के भाई के ठिकानों पर छापेमारी की थी।
बता दें कि पटना AIIMS के सुरक्षा अधिकारी पर गोलीबारी के मामले में पुलिस ने उनके कई ठिकानों पर छापेमारी की है। पिंकू यादव पर आरोप है कि उन्होंने पटना AIIMS के एक अधिकारी पर गोली चलवाई थी और उन्हें धमकी भी दी थी। इस घटना के बाद से पुलिस उनकी तलाश कर रही थी। आज सुबह पुलिस ने उसके ठिकानों पर छापेमारी के दौरान हथियार, नोट गिनने की मशीन और 11.30 लाख रुपये कैश समेत कई चीज बरामद किए थे। इसके बाद अब पिंकू यादव ने सरेंडर कर दिया है।