"RJD में सीटों को लेकर शुरू हुई प्रेशर पॉलिटिक्स", BJP ने कहा- यहां लालू परिवार की मनमानी चलती है
Saturday, Dec 14, 2024-10:28 AM (IST)
पटना: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रदेश प्रवक्ता प्रभाकर कुमार मिश्र (Prabhakar Kumar Mishra) ने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) पर करारा तंज कसते हुए कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव होने में अभी कई महीनों का समय है, लेकिन उसके पूर्व राजद में सीटों को लेकर प्रेशर पॉलिटिक्स शुरू हो गया है यह प्रेशर पॉलिटिक्स की नई शुरुआत लालू परिवार से हुई है।
"राजद का दूसरा नाम ‘लालू एंड फैमिली प्राइवेट लिमिटेड"
मिश्र ने शुक्रवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि राजद का दूसरा नाम ‘लालू एंड फैमिली प्राइवेट लिमिटेड' है। यहां किसी की नहीं चलती, सिर्फ लालू और उनके परिवार की ही चलती है। लालू परिवार के लिए राजद में एक सूत्रवाक्य है,‘खाता न बही, हम जो कहें, वहीं सही।' इस सूत्रवाक्य का पालन करते हुए लालू जी के बहुरुपिया पुत्र ने टिकट को लेकर प्रेशर पॉलिटिक्स शुरू कर दी है। मिश्र ने कहा कि लालू जी के बड़े पुत्र तेजप्रताप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स' पर खुलेआम कहा कि अगला विधानसभा चुनाव वे महुआ सीट से ही लड़ेंगे। उन्होंने अपने पोस्ट में तेजस्वी यादव और अपने पिता लालू प्रसाद को भी टैग किया है। पिछले एक सप्ताह के दौरान यह दूसरा मौका है जब तेज प्रताप ने महुआ सीट को लेकर अपनी दावेदारी पेश की है।
भाजपा प्रवक्ता ने कहा इसके बाद अब राजद में लोकतंत्र के नाम पर रह क्या जाता है? कल लालू परिवार के दूसरे लोग दूसरी सीटों पर दावा ठोक देंगे। राजद कार्यकर्ता जो उम्मीदवारी की आस में मेहनत-मशक्कत कर रहे, उन्हें निराशा ही हाथ लगेगी। राजद में लालू परिवार की मनमानी चलती है, वहां न तो वरिष्ठता का कोई कद्र है और न ही ईमानदारी और कर्मठता का कोई सम्मान।