Bihar Election 2025: 'RJD ने अपराधियों को दिया टिकट', सीवान में गरजे CM योगी, बोले- जैसा नाम, वैसा काम....

Wednesday, Oct 29, 2025-02:26 PM (IST)

Bihar Election 2025:  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने बुधवार को बिहार के सीवान जिले के रघुनाथपुर में एक चुनावी रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने आरजेडी पर निशाना साधते हुए कहा कि रघुनाथपुर में RJD ने यहां से जो प्रत्याशी दिया है, वो अपनी खानदानी आपराधिक पृष्ठभूमि के लिए पूरे देश में कुख्यात रहा है। नाम भी देखो ना! जैसा नाम, वैसा काम। बता दें कि आरजेडी ने सिवान की रघुनाथपुरा सीट से शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब को उम्‍मीदवार बनाया है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने कहा कि हमने उत्तर प्रदेश में एक बात कही कि अपराध और अपराधियों के प्रति जीरो टॉलरेंस है। उन्होंने आगे कहा कि राजद और उनके लोग आज भी अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि पर भगवान राम के मंदिर का विरोध कर रहे हैं। सीतामढ़ी और उसके आसपास के क्षेत्र में मां जानकी के भव्य मंदिर के निर्माण और कॉरिडोर के विकास के लिए किए जाने वाले कार्य का विरोध कर रहे हैं। यह आरजेडी के लोगों को बताना चाहिए।

हम समाज के सभी वर्गों का विकास करना चाहते हैं- Yogi Adityanath
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "...2005 से पहले नारा हुआ करता था 'सबका साथ, लेकिन परिवार का विकास'...अब वे बिहार में माफिया राज बढ़ाना चाहते हैं...केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने घोषणा की है कि मार्च 2026 तक भारत नक्सलवाद से मुक्त हो जाएगा। हम समाज के सभी वर्गों का विकास करना चाहते हैं।"



 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static