Bihar Police SI Vacancy 2025: बिहार पुलिस में सब इंस्पेक्टर के पदों पर निकली भर्ती, फटाफट करें  Online Apply

Tuesday, Feb 25, 2025-04:35 PM (IST)

Bihar Police SI Vacancy 2025: सरकारी नौकरी (Government Job) की तलाश कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। दरअसल बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग (BPSSC) ने राज्य सरकार के मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग में सब इंस्पेक्टर के 28 पदों पर भर्ती (Bihar Police SI Vacancy)  निकाली है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट bpssc.bihar.gov.in पर जा सकते हैं। आवेदन करने की प्रक्रिया 27 फरवरी 2025 से शुरू होगी जो कि 27 मार्च 2025 तक चलेगी।

आयु सीमा व शैक्षणिक योग्यता।। Bihar Police SI Vacancy Age limit

बता दें कि पुरुष उम्मीदवारों के लिए अधिकतम उम्र 37 वर्ष होनी चाहिए, जबकि महिला उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु 40 वर्ष निर्धारित की गई है। वहीं अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के पुरुषों, महिलाओं और थर्ड जेंडर के लिए अधिकतम आयु 42 वर्ष निर्धारित की गई है। आयु की गणना 1 अगस्त 2024 के आधार पर की जाएगी। उम्मीदवारों का भी किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक पास होना जरूरी है।  

चयन प्रक्रिया ।। Bihar Police SI 28 Recruitment

.प्रारंभिक परीक्षा (Prelims)
.मुख्य परीक्षा (Mains)
.शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET)
.दस्तावेज़ सत्यापन (Document Verification)
.मेडिकल टेस्ट (Medical Test)

आवेदन शुल्क ।। Bihar SI Bharti 2025

बता दें कि बिहार राज्य के अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) और महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 400 रुपये रखा गया है। वहीं राज्य के बाहर के, सामान्य और अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 700 रुपये निर्धारित किया गया है।

ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया।। Bihar SI Bharti 2025 Apply

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए BPSSC की आधिकारिक वेबसाइट bpssc.bihar.gov.in पर जाएं और 'ऑनलाइन आवेदन करें' लिंक पर क्लिक करें। 
शैक्षणिक और अनुभव संबंधी जानकारी के साथ-साथ व्यक्तिगत विवरण भरें। 
फ़ॉर्म जमा करने से पहले फ़ोटो और हस्ताक्षर जैसे आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें। 
अंत में, अपने रिकॉर्ड के लिए प्रिंट आउट लें।

बता दें कि इच्छुक उम्मीदवार BPSSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static