Republic Day 2023: CM नीतीश ने किया झंडोत्तोलन तो भारत जोड़ो यात्रा में JDU नहीं होगी शामिल, पढ़ें बिहार की 10 बड़ी खबरें

1/26/2023 5:43:44 PM

पटनाः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज गणतंत्र दिवस के अवसर पर 1, अणे मार्ग में झंडोत्तोलन किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने सशस्त्र टुकड़ियों की सलामी ली तथा सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनायें दी। वहीं जनता दल (यूनाइटेड) के अध्यक्ष ललन सिंह ने राहुल गांधी के नेतृत्व वाली भारत जोड़ो यात्रा के समापन कार्यक्रम में 30 जनवरी को श्रीनगर में शामिल होने से बृहस्पतिवार को असमर्थता जताई और कांग्रेस से विपक्ष को एकजुट करने के लिए उपयुक्त कदम उठाने को कहा। आइए, नजर डालते हैं ऐसी ही दिनभर की बड़ी खबरों पर...

CM नीतीश ने गणतंत्र दिवस पर एक अणे मार्ग में किया झंडोत्तोलन
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज गणतंत्र दिवस के अवसर पर 1, अणे मार्ग में झंडोत्तोलन किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने सशस्त्र टुकड़ियों की सलामी ली तथा सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनायें दी।

JD(U) प्रमुख भारत जोड़ो यात्रा के समापन कार्यक्रम में नहीं होंगे शामिल
जनता दल (यूनाइटेड) के अध्यक्ष ललन सिंह ने राहुल गांधी के नेतृत्व वाली भारत जोड़ो यात्रा के समापन कार्यक्रम में 30 जनवरी को श्रीनगर में शामिल होने से बृहस्पतिवार को असमर्थता जताई और कांग्रेस से विपक्ष को एकजुट करने के लिए उपयुक्त कदम उठाने को कहा।

CM नीतीश ने गणतंत्र दिवस पर प्रदेश एवं देशवासियों को दी हार्दिक शुभकामनाएं
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर प्रदेश एवं देशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।

नीतीश कुमार ने पद्मश्री पाने वाली सुभद्रा देवी, कपिल देव प्रसाद और आनंद कुमार को दी बधाई
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पद्मश्री सम्मान पाने वाले राज्य की तीन हस्तियों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। नीतीश कुमार ने बुधवार को मधुबनी की सुभद्रा देवी और नालंदा के कपिल देव प्रसाद को कला के क्षेत्र में तथा पटना के आनंद कुमार को शिक्षा और साहित्य के क्षेत्र में उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए पद्मश्री सम्मान मिलने की घोषणा पर प्रसन्नता जाहिर की है।

फागू चौहान और नीतीश कुमार ने बसंत पंचमी और सरस्वती पूजा की प्रदेश एवं देशवासियों को दी बधाई
बिहार के राज्यपाल फागू चौहान और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज बसंत पंचमी और सरस्वती पूजा के पावन अवसर पर प्रदेश एवं देशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

भोजपुर जिलाधिकारी राजकुमार ने रमना मैदान के प्राचीर से किया झंडोत्तोलन
देश आज अपना 74 वा गणतंत्र दिवस मना रहा है। इस अवसर पर पूरे भारतवर्ष में महापर्व गणतंत्र दिवस को लेकर झंडोत्तोलन का कार्यक्रम बड़े ही धूमधाम से किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज आरा के रमना मैदान में भोजपुर जिला अधिकारी राजकुमार ने भी रमना मैदान के प्राचीर से झंडोत्तोलन कर देश को सलामी दी गई। इस अवसर पर रमना मैदान को दुल्हन की तरह सजाया गया था। 

सरस्वती पूजा विशेष: 29 सालों से मां की प्रतिमा को बनाकर आराधना करता है ये इंजीनियर
आज, 26 जनवरी को पूरे देश में गणतंत्र दिवस और बसंत पंचमी का त्योहार की धूम है। इस दिन विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा होती है। मां सरस्वती की पूजा बड़े श्रद्धा भाव से देश भर में श्रद्धालु कर रहे हैं, लेकिन आज हम आपको एक ऐसे युवक के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे सुनकर आप कहेंगे कि गज़ब की भक्ति। पटना अनीसाबाद के रहने वाले कुमार मयंक इनकी पूजा और भक्ति ऐसी है कि वे मूर्तिकार से मां की प्रतिमा खरीद कर नहीं लाते हैं, बल्कि स्वयं निर्माण करते हैं। इसके बाद मां सरस्वती की पूजा-अर्चना करते हैं।

CM नीतीश का आरोप- केंद्र सरकार के हस्तक्षेप के कारण राज्यों की विकास योजना हो रही प्रभावित
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने केंद्र सरकार के हस्तक्षेप के कारण राज्यों की विकास योजना प्रभावित होने का आरोप लगाते हुए कहा कि इससे पहले केंद्र सरकार की इतनी दखलअंदाजी कभी नहीं होती थी। नीतीश कुमार ने अनुग्रह नारायण महाविद्यालय परिसर में स्व. सत्येंद्र नारायण सिन्हा की आदमकद प्रतिमा का अनावरण किया तथा पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद संवाददाताओं के केंद्रीय बजट से उनकी उम्मीद के संबंध में पूछे जाने पर कहा कि वह शुरू से ही मांग कर रहे हैं लेकिन बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिला। 

उपेंद्र कुशवाहा को पूरा सम्मान दिया है उन्हें कोई समस्या है तो आकर करें बात: नीतीश कुमार
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि जनता दल यूनाइटेड (जदयू) संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा को उन्होंने पूरा सम्मान दिया है, यदि उन्हें कोई समस्या है तो वह मीडिया के बजाए उनसे आकर बात करें।

"आज के दिन हमारा देश एक गौरवशाली लोकतांत्रिक गणराज्य के रूप में हुआ स्थापित": राज्यपाल
बिहार के सीएम नीतीश कुमार और राज्यपाल फागू चौहान ने राष्ट्र के 74वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर पटना के गांधी मैदान में झंडोत्तोलन किया। इस दौरान उनके साथ उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी मौजूद रहें। इसके बाद राज्यपाल जनता को संबोधित करते हुए कहा कि आज ही के दिन वर्ष 1950 में हमारा देश एक गौरवशाली संप्रभु लोकतांत्रिक गणराज्य के रूप में स्थापित हुआ और संसदीय व्यवस्था पर आधारित शासन की नींव रखी गई। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Recommended News

Related News

static