आरएस भट्टी बने बिहार के नए DGP तो नगर निकाय चुनाव के पहले चरण का मतदान खत्म, पढ़ें बिहार की 10 बड़ी खबरें
12/19/2022 6:54:03 AM

पटनाः बिहार सरकार ने भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के वरिष्ठ अधिकारी आरएस भट्टी को नया पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) नियुक्त किया है। वहीं बिहार में नगर निकाय चुनाव के पहले चरण का मतदान खत्म हो गया है। आइए, नजर डालते हैं ऐसी ही दिनभर की बड़ी खबरों पर...
IPS आरएस भट्टी बिहार के नए पुलिस महानिदेशक नियुक्त
बिहार सरकार ने भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के वरिष्ठ अधिकारी आरएस भट्टी को नया पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) नियुक्त किया है। गृह विभाग द्वारा रविवार को जारी एक अधिसूचना के अनुसार बिहार कैडर के 1990 बैच के आईपीएस अधिकारी राजविंदर सिंह भट्टी को अगले आदेश तक बिहार का डीजीपी का नियुक्त किया गया है...
बिहार में नगर निकाय चुनाव के पहले चरण का मतदान खत्म
बिहार में नगर निकाय चुनाव के पहले चरण का मतदान खत्म हो गया है। निकाय चुनाव के पहले चरण के लिए राज्य के 156 नगर निकायों में मतदान हुआ है, जिसके तहत 68 नगर परिषद और 88 नगर पंचायतों में वोटिंग हुआ। इस दौरान मतदाताओं में भारी उत्साह देखने को मिला।
नीतीश को इस्तीफा देकर तेजस्वी को CM बना देना चाहिए, क्योंकि शराब बेचने वाले तेजस्वी के आदमी हैः मोदी
रविवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने प्रेस को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को जल्द से जल्द इस्तीफा देकर तेजस्वी को मुख्यमंत्री बना देना चाहिए ताकि वो शराब बेचने वालों पर नियंत्रण पा सकें। क्योंकि ये शराब बेचने वाले तेजस्वी के आदमी हैं।
विवादित भूमि पर कचरा फेंकने गई महिला की घातक हथियार से हत्या
बिहार के सारण जिले में भूमि विवाद को लेकर रविवार को एक महिला की हत्या कर दी गई तथा उसके ससुर घायल हो गए। घायल ससुर को इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा में भर्ती करवाया गया है। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई।
CM के बयान से स्पष्ट है कि शराबबंदी कानून ही उनको गद्दी से उतारेगाः सुशील मोदी
बिहार के छपरा में जहरीली शराब से हुई मौत को लेकर सियासी खींचतान लगातार जारी है। शनिवार को बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सह राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी मशरक पहुंचे और पीड़ित परिजनों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के बयान से स्पष्ट है कि शराबबंदी कानून ही गद्दी से उतारेगा।
छपरा जहरीली शराबकांड को लेकर चिराग पासवान ने राज्यपाल से की मुलाकात
बिहार में जिस तरह से कानून व्यवस्था बिगड़ गई है और छपरा में शराब से मौतों की संख्या बढ़ गई है। इसको लेकर लोजपा के अध्यक्ष चिराग पासवान ने राज्यपाल से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा।
छपरा जहरीली शराबकांड को लेकर SHO सहित 4 पुलिसकर्मियों को किया गया निलंबित
बिहार के सारण जिले में जहरीली शराब से हुई मौतों पर एसपी ने बड़ी कार्रवाई की है। एसपी ने इसुआपुर एसएचओ सहित 4 पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया हैं।
उद्घाटन से पहले टूटकर पानी में समाया बूढ़ी गंडक नदी पर बना पुल
बिहार के बेगूसराय जिले के साहेबपुर कमाल में बूढ़ी गंडक नदी पर बना पुल बीच से टूटकर पानी में समा गया। इस पुल को 13 करोड़ की लागत से तैयार किया गया था। बताया जा रहा है कि 2 दिन पहले इसके पिलरों के बीच दरार देखी गई थी, जिसके बाद से इसके इस्तेमाल पर रोक लगाई गई थी।
जहरीली शराबकांड में पीड़ितों को मुआवजा देने से इनकार करने पर विरोधियों में घिरे CM नीतीश
बिहार में नीतीश कुमार सरकार के सारण जहरीली शराब त्रासदी में मरने वालों के परिजनों को मुआवजा देने से इनकार करने पर शनिवार को विरोधियों और सहयोगियों की ओर से आलोचनाओं का सामना करना पड़ा। सारण जिला प्रशासन ने जहरीली शराब के संदिग्ध सेवन के बाद मंगलवार रात से अब तक 30 मौतों की पुष्टि की है, जो छह साल पहले शराबबंदी के बाद से राज्य में सबसे बड़ी त्रासदी है।
नगर निकाय चुनावः मुजफ्फरपुर के बरूराज में प्रत्याशी की मौत
बिहार नगर निकाय चुनाव को लेकर सुबह 7 बजे से मतदान जारी है। निकाय चुनाव के पहले चरण के लिए राज्य के 156 नगर निकायों में वोटिंग हो रही है। वहीं दूसरी तरफ, चुनाव से पहले देर रात मुजफ्फरपुर के बरूराज में एक प्रत्याशी की मौत हो गई।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Lucknow News: आज से शुरू होगा सपा का दूसरा प्रशिक्षण शिविर, अखिलेश समेत शिवपाल यादव संभालेंगे मोर्चा

अप्सरा को प्रेम जाल में फंसा पुजारी ने पहले प्रेमिका को किया प्रेगनेंट, फिर प्लानिंग से हत्या कर....

Recommended News

Astro Tips for cutting nails: इस दिन नाखून कांटना होता है बहुत शुभ, बना रहता है Good luck

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सूरीनाम और सर्बिया की यात्रा पूरी की, यूरोप में उनकी ये पहली यात्रा थी

Upay To Get Maa Lakshmi Blessing: अपनी दिनचर्या में करें थोड़ा बदलाव, महालक्ष्मी खुद चलकर आएंगी आपके द्वार

नवविवाहिता ने फांसी लगाकर दी जानः ससुरालवाले कर थे अंतिम संस्कार, पुलिस ने जलती चिता से उठाया शव