"मैं अभी जिंदा हूं", रेलवे स्टेशन प्रबंधन ने जीवित महिला के पोस्टमार्टम का फरमान कर दिया जारी, पुलिस पहुंची तो हुआ खुलासा
Wednesday, Dec 18, 2024-02:39 PM (IST)
अररिया: बिहार के अररिया जिले से रेलवे स्टेशन प्रबंधन की लापरवाही का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। दरअसल, रेलवे स्टेशन प्रबंधन ने बिना किसी जांच-पड़ताल के ही जीवित महिला को मृत मानते हुए आरपीएफ-जीआरपी को पोस्टमार्टम के लिए मेमो भेज दिया।
मिली जानकारी के अनुसार, पूरा मामला बिहार के अररिया जिले के फारबिसगंज रेलवे स्टेशन का है। महिला कई घंटे तक कंबल में लिपटी पड़ी थी और स्टेशन के अधिकारी ने उसे मृत मानते हुए आरपीएफ-जीआरपी को पोस्टमार्टम के लिए मेमो भेज दिया। आरपीएफ के साथ जब जीआरपी पोस्टमार्टम के लिए उसे लेने पहुंची तो महिला जिंदा मिली। महिला बीमार थी जो किसी की मदद की राह देख रही थी। वहीं घटनास्थल पर जब स्टेशन मास्टर ने महिला को जिंदा देखा तो उन्हें अपनी गलती का अहसास हुआ।
जोगबनी जीआरपी के थानाध्यक्ष नितेश कुमार ने बताया कि उनको फारबिसगंज स्टेशन प्रबंधक की ओर से महिला का डेथ मेमो दिया गया था। जब पोस्टमार्टम के लिए वो महिला को लेने पहुंचे तो महिला जिंदा मिली। फिलहाल महिला का स्थानीय अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज चल रहा है और उसकी तबीयत में सुधार हो रहा है।