Train Accident: बिहार में टला बड़ा हादसा, झाझा रेलवे स्टेशन के नजदीक बेपटरी हुई मालगाड़ी; कोई हताहत नहीं

Friday, Dec 13, 2024-11:59 AM (IST)

जमुई: बिहार के जमुई जिले के झाझा रेलवे स्टेशन पर गुरुवार को एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई, जिससे रेल यातायात बाधित हो गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

रेल पुलिस सूत्रों ने बताया कि दुद्धिजोर पुल के समीप रेलवे याडर् में करीब 3:30 बजे अप लाइन में एक मालगाड़ी बेपटरी हो गई। मालगाड़ी के बेपटरी होने से मुख्य अप रेलवे लाइन पर रेलवे परिचालन बाधित हो गया। यार्ड से अप लाइन पर मालगाड़ी आ रही थी। तभी मालगाड़ी का दो बैगन, एक ट्रोली का चक्का पटरी से अचानक उतर गया। जिससे मालगाड़ी अनियंत्रित हो गया।

सूत्रों ने बताया कि मालगाड़ी चालक के द्वारा स्टेशन प्रबंधक को इसकी सूचना दी गई, जिसके बाद स्टेशन प्रबंधक रविकांत माथुरी, टीआई रवि गुप्ता सहित अन्य रेलवे विभाग के स्थानीय पदाधिकारी ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की। अप में मालगाड़ी का चक्का उतर जाने के बाद अप रेलवे लाइन में परिचालन बाधित हो गया। अप में आने वाली वंदेभारत सुपर फास्ट ट्रेन को नारगंजो, टाटानगर से आरा तक जाने वाले गाड़ी सुपर एक्सप्रेस को घोरपारन, एर्नाकुलम एक्सप्रेस को जसीडीह रेलवे स्टेशन पर रोक दिया। परिचालन अब शुरू हो गया है। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static