ट्रेन के बोगी और इंजन के बीच दबकर रेलवे कर्मचारी की मौत, कपलिंग खोलने के दौरान हुआ हादसा; 2 घंटे फंसी रही लाश
Saturday, Nov 09, 2024-02:02 PM (IST)
Begusarai: बिहार के बेगूसराय जिले से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है, जहां बरौनी जंक्शन पर ट्रेन के बोगी और इंजन के बीच दबकर रेलवे कर्मचारी की मौत हो गई। यह हादसा कपलिंग खोलने के दौरान हुआ। मृतक की पहचान दलसिंहसराय निवासी शंटिंग मैन अमर कुमार राउत (35) के रूप में की गई है। वहीं ड्राइवर की लापरवाही से हुई घटना को लेकर परिजनों में भारी आक्रोश है।
जानकारी के अनुसार, यह घटना बरौनी जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या 5 पर हुई। बताया जा रहा है कि शनिवार सुबह करीब 9 बजे बरौनी लखनऊ एक्सप्रेस ट्रेन प्लेटफार्म नंबर 5 पर आई थी। ट्रेन के सभी यात्री उतरने के बाद, ट्रेन के इंजन और बोगी को अलग करने का काम शुरू हुआ। इस दौरान शंटिंगमैन (ट्रेन की शंटिंग करने वाला कर्मी) अमर कुमार राउत इंजन और बोगी के बीच कपलिंग (जोड़) खोल रहे थे। अचानक, इंजन के बैक होने पर अमर कुमार राउत इंजन और बोगी के बीच फंस गए और उनकी मौके पर ही दबकर मौत हो गई।
लगभग 2 घंटे तक फंसी रही लाश
रेल कर्मचारी की मौत के बाद उसकी लाश लगभग 2 घंटे तक फंसी रही। वहीं घटना के बाद, मृतक के परिजन और रेलवे कर्मचारी मौके पर पहुंचे। मृतक के परिजनों और यूनियन के लोगों ने आरोप लगाया कि ट्रेन के इंजन और बोगी को अलग करने के लिए आमतौर पर चार कर्मियों की जरूरत होती है, लेकिन यहां केवल एक ड्राइवर और एक शंटिंगमैन के सहारे यह काम किया जा रहा था, जिससे यह दुखद घटना घटी।