Bihar Election 2025: राहुल गांधी की बढ़ी मुश्किलें! BJP ने दर्ज कराई शिकायत, EC से की ये मांग

Friday, Oct 31, 2025-11:13 AM (IST)

Bihar Election 2025: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने गुरुवार को चुनाव आयोग (Election Commission) में एक औपचारिक शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें बिहार में अपनी चुनावी रैलियों के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी( Rahul Gandhi) के खिलाफ तत्काल और कठोर कार्रवाई की मांग की गई है।

भाजपा ने अपनी शिकायत में लगाया ये आरोप

पटना में मुख्य निर्वाचन अधिकारी को सौंपी गई एक लिखित शिकायत में भाजपा ने आयोग से अनुरोध किया है कि राहुल गांधी को कारण बताओ नोटिस जारी कर उन्हें बिना शर्त सार्वजनिक रूप से माफी मांगने के निर्देश दिए जाएं। इस शिकायत में यह भी लिखा गया है कि लोकतांत्रिक संवाद की पवित्रता को बनाए रखने के लिए राहुल गांधी के चुनाव प्रचार पर एक निश्चित अवधि के लिए रोक लगाया जाए। भाजपा ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया गया है कि राहुल गांधी की टिप्पणी व्यक्तिगत, अभद्र और एक राष्ट्रीय नेता के लिए अनुचित थी, जिससे आदर्श आचार संहिता (एमसीसी) और जनप्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 123(4) का उल्लंघन हुआ, जो भ्रष्ट चुनावी प्रथाओं को परिभाषित करती है। शिकायत में 29 अक्टूबर को दरभंगा में अपनी जनसभाओं के दौरान गांधी की टिप्पणियों का जिक्र है, जहां उन्होंने कथित तौर पर कहा था कि चुनावों से पहले अगर वोट के बदले मोदी जी को नाचने के लिए कहा जाये, तो वह नाचेंगे। भाजपा ने कहा कि यह टिप्पणी प्रधानमंत्री पद के प्रति बेहद अपमानजनक है और इसने शालीनता और लोकतांत्रिक मर्यादा की सभी सीमाओं को लांघ दिया है।

"राहुल गांधी का बयान प्रधानमंत्री के व्यक्तिगत चरित्र और गरिमा पर सीधा हमला"

शिकायत में कहा गया है कि राहुल गांधी का बयान प्रधानमंत्री के व्यक्तिगत चरित्र और गरिमा पर सीधा हमला है और इसका सार्वजनिक नीति या कामकाज से कोई संबंध नहीं है। यह व्यक्तिगत निंदा के समान है और आदर्श आचार संहिता की भावना का उल्लंघन करता है। भाजपा ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी की टिप्पणियों का उद्देश्य चुनावी लाभ के लिए प्रधानमंत्री की सार्वजनिक छवि को धूमिल और अपमानित करना था, जो स्पष्ट रूप से जनप्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत भ्रष्ट चुनावी आचरण के दायरे में आता है। शिकायत में आगे कहा गया है कि भारत के प्रधानमंत्री राष्ट्र की संप्रभुता और गरिमा का प्रतिनिधित्व करते हैं। इस तरह की अभद्र टिप्पणी सर्वोच्च संवैधानिक पद के प्रति जनता के विश्वास को कम करती है और सार्वजनिक जीवन में राजनीतिक अश्लीलता और नैतिक पतन को बढ़ावा देती है।

भाजपा ने जोर देकर कहा कि चुनाव आयोग ने बार-बार राजनीतिक दलों से चुनाव प्रचार के दौरान, खासकर संवैधानिक पदों पर आसीन व्यक्तियों के प्रति, शिष्टाचार, शिष्टता और सम्मान बनाए रखने का आग्रह किया है। भाजपा ने आयोग से आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने, धारा 123(4) के तहत भ्रष्ट आचरण करने और प्रधानमंत्री कार्यालय की गरिमा को ठेस पहुंचाने के लिए राहुल गांधी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का आग्रह किया है। पार्टी ने कहा कि ऐसी कार्रवाई चुनावी राजनीति में व्यक्तिगत निंदा की बढ़ती प्रवृत्ति को रोकने में मदद करेगी और देश में स्वतंत्र, निष्पक्ष और सम्मानजनक चुनावों के लिए चुनाव आयोग की प्रतिबद्धता की पुष्टि करेगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static