Bihar Politics: प्रशांत किशोर का PM मोदी पर तीखा आरोप, बोले- ‘ट्रेन में बिहार के बच्चे धक्का खा रहे और... ‘
Friday, Oct 24, 2025-06:20 PM (IST)
Bihar Politics: जन सुराज पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने शुक्रवार को पश्चिम चंपारण में चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) को सीधे निशाने पर लेते हुए कहा कि बिहार के लोगों के साथ बार- बार वादाखिलाफी और राजनीतिक अन्याय किया जा रहा है।
हमारे तीन- चार उम्मीदवार को लूटा गया- Prashant Kishor
प्रशांत किशोर ने कहा,‘'प्रधानमंत्री ने बिहार के लिए छठ के अवसर पर 12 हजार ट्रेन चलाने का वादा किया था, लेकिन आज बिहार के बच्चे देश भर के स्टेशनों पर लाठी या धक्के खा रहे हैं। वे सीढ़ियों और शौचालयों में बैठकर बिहार आने को मजबूर हैं। मोदी सरकार का यही विकास है। इस दौरान उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर भी तंज कसा और कहा कि,‘अब उन्होंने प्रत्याशी लुटने का नया काम शुरू कर दिया है। हमारे तीन- चार उम्मीदवार को लूटा गया है, लेकिन आज गोपालगंज में हमने एक सूद समेत वापस कर दिया है।‘
अब जनता किसी दल की गुलामी नहीं करेगी, बल्कि ...- Prashant Kishor
जन सुराज अभियान के तहत प. चंपारण में जनसभा को संबोधित करते हुए किशोर ने कहा कि चंपारण सिर्फ गांधी की कर्मभूमि ही नहीं, बल्कि जन सुराज की जन्मभूमि भी है। उन्होंने कहा कि यही वह भूमि है जहां से जनता ने राजनीतिक जागरूकता की शुरुआत की थी और अब यहां से एक नई क्रांति उठेगी। उन्होंने कहा कि,‘हमारा प्रयास बिहार के लोगों की राजनीतिक बंधुआ मजदूरी समाप्त करने का है। अब जनता किसी दल की गुलामी नहीं करेगी, बल्कि अपनी शर्तों पर राजनीति तय करेगी।‘ जनसभा में बड़ी संख्या में लोगों की मौजूदगी के बीच प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार की राजनीति में बदलाव का समय आ चुका है और जन सुराज उस बदलाव की सबसे बड़ी ताकत बनेगा।

