"बिहार की सियासत में हुई उथल-पुथल ''राज्य केंद्रित'', इससे देश की राजनीति में नहीं पड़ेगा फर्क"- प्रशांत किशोर
Monday, Jun 19, 2023-06:02 PM (IST)

पटना: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले विपक्षी एकजुटता की कवायद तेज हो गई है। राजधानी पटना में आगामी 23 जून को विपक्षी एकता को लेकर बड़ी बैठक होने वाली है। इस बैठक को लेकर सियासी बयानबाजी भी खूब हो रही है। इसी कड़ी में अब जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने विपक्ष की गोलबंदी पर बड़ा बयान दिया है।
"मेरी इसमें कोई भूमिका नहीं"
प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार की सियासत में हुई उथल-पुथल “बिहार केंद्रित” घटना है। मेरी इसमें कोई भूमिका नहीं है। न विपक्ष की गोलबंदी में न ही पक्ष की गोलबंदी में। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार जो भी कर लें देश में इसका कोई असर नहीं होगा। आज पहले उनकी प्राथमिकता बिहार के विकास के लिए होनी चाहिए, चाहे विपक्ष की गोलबंदी हो या न हो। मेरी अपनी थोड़ी बहुत जो राजनीतिक समझ है, अभी बिहार में विपक्ष की गोलबंदी की विश्वसनीयता कितनी है ये तो बिहार की जनता पर छोड़ना पड़ेगा।
"देश की राजनीतिक में कोई फर्क नहीं पड़ेगा"
प्रशांत किशोर ने आगे कहा, "मुझे ऐसा नहीं लगता है कि बिहार में जो नया राजनीतिक प्रयोग हुआ है उसका देशव्यापी कोई परिणाम होगा। बिहार में जो राजनीतिक घटनाक्रम बदला है उसको मैं राज्य की घटना मानता हूं इससे देश की राजनीतिक में कोई फर्क पड़ेगा ऐसा मेरी समझ से संभव नहीं है।