"गुजरात में 1 लाख करोड़ की बुलेट ट्रेन और बिहार में केवल 100 करोड़ का मखाना बोर्ड लगा रहे", प्रशांत किशोर का PM मोदी पर हमला
Tuesday, Mar 04, 2025-02:07 PM (IST)

Bihar Politics: बिहार जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उन्हें अभी से लेकर आगामी विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Elections) तक बिहार गौरवशाली दिखेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि केंद्रीय बजट में पीएम मोदी बिहार को 100 करोड़ का मखाना बोर्ड (Makhana Board) देकर वाहवाही बटोर रहे हैं, जबकि वह गुजरात में एक लाख करोड़ की बुलेट ट्रेन (Bullet Train) और बिहार में केवल मखाना बोर्ड लगा रहे हैं।
अब चुनाव तक केंद्र सरकार की हर योजना की घोषणा बिहार में ही होगी- Prashant Kishor
प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने सोमवार को कहा कि बिहार में चुनाव है इसलिए पीएम मोदी को अब यहां तक्षशिला, विक्रमशिला, सब कुछ दिखेगा। आने वाले महीनों में किसान सम्मान निधि की किस्त दिल्ली से नहीं बंटेगी, अब पीएम मोदी ही बिहार आकर ही हर किस्त का बटन दबाएंगे। अब विधानसभा चुनाव तक केंद्र सरकार की हर योजना की घोषणा बिहार में ही होगी।
जनसुराज के सूत्रधार ने कहा कि केंद्रीय बजट (Union Budget) में पीएम मोदी (PM Modi) बिहार को 100 करोड़ का मखाना बोर्ड देकर वाहवाही बटोर रहे हैं, जबकि वह गुजरात में एक लाख करोड़ की बुलेट ट्रेन (Bullet Train) और बिहार में केवल मखाना बोर्ड लगा रहे हैं।