PM Kisan Yojana 19th Installment: खत्म हुआ किसानों का इंतजार, PM मोदी कल बिहार से जारी करेंगे पीएम-किसान योजना की 19वीं किस्त

Sunday, Feb 23, 2025-02:07 PM (IST)

PM Kisan Yojana 19th Installment: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) सोमवार को बिहार में भागलपुर में एक कार्यक्रम में पीएम किसान सम्मान निधि (PM-Kisan) की 19वीं किस्त जारी करेंगे, जिसमें किसानों को 2000 रुपये प्रति किस्त के हिसाब से साल में छह हजार रुपये का प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (DBT) किया जाता है।


किसानों के खातों में पहुंच जाएंगे कुल 3.68 लाख करोड़ रुपए

शनिवार को जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, केंद्रीय कृषि मंत्रालय इसके लिए केंद्रीय पशुपालन और डेयरी विभाग (AH&D), रेल मंत्रालय और बिहार सरकार के समन्वय से वहां उस दिन एक ‘किसान सम्मान समारोह' (Farmers Honor Ceremony) का आयोजन करेगा, जिसमें प्रधानमंत्री पीएम- किसान योजना की 19वीं किस्त जारी करेंगे। पीएम मोदी रविवार से मध्य प्रदेश, बिहार और असम के तीन दिन के दौरे पर होंगे। कृषि एवं किसान मंत्रालय के अनुसार 19वीं किस्त जारी होने से देश भर में 2.41 करोड़ महिला किसानों सहित 9.8 करोड़ से अधिक किसान लाभान्वित होंगे और उनके खातों में 22,000 करोड़ रुपये से अधिक की राशि पहुंचायी जाएगी। बता दें कि पीएम-किसान योजना, 24 फरवरी 2019 को शुरू की गई थी। अब तक देश के 11 करोड़ से अधिक किसान परिवारों को 18 किस्तों के माध्यम से 3.46 लाख करोड़ रुपये से अधिक की राशि वितरित की जा चुकी है। 19वीं किस्त जारी होने के साथ ही किसानों के खातों में कुल 3.68 लाख करोड़ रुपये पहुंच जाएंगे।

बिहार के 76.37 लाख किसानों को मिलेगा लाभ

मंत्रालय विज्ञप्ति में कृषि एवं किसान मंत्री शिवराज सिंह चौहान के हवाले से कहा गया है कि किसानों का कल्याण मोदी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। केंद्रीय कृषि मंत्री चौहान ने बताया है कि अकेले बिहार के किसानों को पिछली किस्तों के माध्यम से 25,497 करोड़ रुपये से अधिक प्राप्त हुए हैं जिससे राज्य के 86.56 लाख से अधिक किसानों को लाभ हुआ है। 19वीं किस्त में बिहार के लगभग 76.37 लाख किसानों को 1,591 करोड़ रुपये से अधिक का लाभ मिलेगा, जिससे प्रदेश में लाभार्थियों को हस्तांतरित कुल लाभ राशि लगभग 27,088 करोड़ रुपये हो जाएगी। अकेले भागलपुर में, अब तक पीएम किसान की 18 किस्तों के तहत लगभग 2.82 लाख लाभार्थियों को 813.87 करोड़ रुपये से अधिक हस्तांतरित किए गए हैं। 19वीं किस्त में लगभग 2.48 लाख लाभार्थियों को 51.22 करोड़ रुपये से अधिक का लाभ मिलेगा। इसके साथ ही कुल राशि लगभग 865.09 करोड़ रुपये तक पहुंच जाएगी।      


CM नीतीश रहेंगे साथ

भागलपुर में होने वाले इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री के साथ बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान (Arif Mohammad Khan), मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar News) , सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री जीतन राम मांझी, पंचायती राज मंत्री जीतन राम मांझी, मत्स्य, पशुपालन एवं डेयरी मंत्री ललन सिंह सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति शामिल होंगे। चौहान ने बताया कि इस अवसर पर देशभर के 731 कृषि विज्ञान केंद्रों (केवीके) में भी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। किस्त जारी करने के दिन को केंद्र और राज्य सरकारों की योजनाओं के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए ‘किसान सम्मान समारोह' के रूप में मनाया जाएगा। राज्यों के कृषि मंत्री, सांसद और विधायक अपने-अपने क्षेत्रों में कार्यक्रम में शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के दौरान सम्मानित अतिथि तिलहन मिशन, कृषि अवसंरचना कोष (एआईएफ), प्रति बूंद अधिक फसल (पीडीएमसी) और प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (पीएमएफबीवाई) के तहत कृषि मशीनरी और बीज किट भी वितरित करेंगे। इसके अलावा, एफपीओ और केवीके के नेतृत्व में राज्य और जिला स्तर पर प्राकृतिक खेती, जैविक खेती और भौगोलिक संकेत (जीआई) टैग वाले उत्पादों पर केंद्रित प्रदर्शनियां आयोजित की जाएंगी।      


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static